शंकर नगर रोड पर दिनदहाडे चेन स्नैचिंग

बाईक सवार दो युवक पांच लाख रुपए मूल्य का सोने का मंगलसूत्र व चेन झपटकर भागे

* राजापेठ थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.10-घर के सामने बहनेवाले नाले में कचरे फेकने के लिए गई एक 36 वर्षीय महिला के गले से 22 ग्राम का सोनेे का मंगलसूत्र और 28 ग्राम की सोने की चेन झपटकर बाईक सवार दो युवक पलायन कर गए. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार 9 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे के दौरान शंकर नगर रोड पर प्रमोद कॉलोनी में घटित हुई. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया हैं. राजापेठ पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक शंकर नगर रोड पर प्रमोद कॉलोनी में रहनेवाली स्मिति (काल्पनीक नाम) नामक 36 वर्षीय महिला मंगलवार 9 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे के दौरान घर का कचरा फेंकने के लिए घर के बाहर निकली और घर के सामने से बहनेवाले शंकर नगर से केडिया नगर मेन रोड के नाले में कचरा फेंका. सडक पार कर वह घर की तरफ जा रही थी तब सरबेरे किराना दूकान के सामने एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक चेहरे पर दुपट्टा बांधकर स्मिति के पास पहुंचे. महिला कुछ समझ पाती उसके पूर्व ही दुपहिया पर पीछे बैठे युवक ने स्मिति गले से 50 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र और चेन झपट ली और पलायन कर गए. महिला ने चिखना चिल्लाना शुरू किया तब परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. तत्काल राजापेठ पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने नाकाबंदी कर चेन स्नैचरों की तलाश की. लेकिन उनका कही पता नहीं चला. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया हैं. राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (4), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button