दत्त विहार कॉलोनी में चेन स्नेचिंग
चेन स्नेचर घटना को अंजाम देकर अपने साथी के साथ हाइवे रोड से भागा

अमरावती/दि.22- गाडगे नगर थाना क्षेत्र के दत्त विहार कॉलोनी ने अपनी सहेली के साथ पैदल जा रही महिला के गले से 7 ग्राम का सोने का मंगल सूत्र झपटकर चेन स्नेचर अपने साथी के साथ भागा रहने की घटना रविवार की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. गाडगेनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच श्ाुरू की है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम एक महिला अपनी सहेली के साथ दत्तविहार कॉलोनी से पैदल जा रही थी तब अज्ञात एक व्यक्ति पैदल पीछे से महिला के पास पहुंचा. महिला कुछ समझ पाती इसके पूर्व ही उसके गले से 7 ग्राम का मंगलसूत्र झपट लिया और एक्सप्रेस हाईवे रोड के पास खडे अपने साथी की मोटर साइकिल पर बैठकर भाग गया. लूटे गये सोने के मंगलसूत्र की कीमत 27 हजार 102 रूपए बताई जाती है. महिला द्बारा गाडगेनगर थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 309 (4)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चेन स्नेचरों की तलाश शुरू कर दी है.





