अरूणोदय स्कूल के पास चेन स्नैचिंग

बाईक सवार दो युवक महिला का मंगलसूत्र झपटकर भागे

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.27 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र निवासी महिला अपनी गाडी से अपनी बेटी के साथ जा रही थी. इसी दौरान अरूणोदय स्कूल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक पीडिता के गले से 6 ग्राम सोने का लगभग 60 हजार रुपए का मंगलसूत्र जोरजबरदस्ती से छीन लिया और मौके से फरार हो गए. यह घटना मंगलवार की रात को 9 बजे के करीब हुई हैं. महिला की शिकायत पर दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार गाडगे नगर निवासी महिला हमेशा की तरह मंगलवार, 25 नवंबर की रात 9 बजे के करीब अपनी गाडी से बेटी के साथ किसी काम के सिलसिले से जा रही थी. इसी दौरान अरूणोदय स्कूल के पास मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश महिला के पास पहुंचे. इस दौरान मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अचानक पीडिता के गले पर झपट्टा मारते हुए 6 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और वहां से फरार हो गए. मंगलसूत्र की कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई गई हैं. महिला किसी की सहायता ले पाती तब तक दोनों आरोपी मोटर साइकिल पर भाग चुके थे. महिला ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आस-पास परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गई.
बता दें कि तीन दिन पहले इसी तरह शहर में तीन तथा ग्रामीण में एक इस प्रकार एक ही दिन में लुटेरों ने 4 लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें लाखों रुपए का सोना लूटकर आरोपी फरार हो गए थे. लेकिन मंगलवार 25 नवंबर की रात को फिर से गाडगे नगर परिसर में चैन लिफ्टिंग की घटना उजागर होने से लूटपाट करनेवाले आरोपियों के शहर के भीतर ही छिपे रहने की जानकारी मिली है.महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं.

Back to top button