किसानों को कर्जमाफी के लिए प्रहार का चक्काजाम आंदोलन

प्रतिकात्मक सोयाबीन की समाधि तैयार कर किया प्रदर्शन

तिवसा/दि.8 – किसानों को तत्काल कर्जमाफी दी जाए, इस मुख्य मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति के नेता व पूर्व विधायक बच्चू कडू ने अपने समर्थकों के साथ तिवसा के पेट्रोल पंप चौक में भव्य चक्काजाम आंदोलन किया. इस आंदोलन दौरान सोयाबीन की प्रतिकात्मक समाधि तैयार कर जलाया गया. राज्य सरकार ने यदि किसानों की समस्या की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो आगामी 28 अक्टूबर को नागपुर में और भी तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी.
कल सुबह से ही प्रहार संगठन के कार्यकर्ता और किसान बडी संख्या में विभागीय सम्मेलन के लिए पंचवटी चौक के समर्थ लॉन में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए इकठ्ठा हुए थे. निर्धार सम्मेलन निपटने के बाद किसानों का कर्ज तत्काल माफ किया जाए, खेती के लिए आर्थिक मदद दी जाए, विधवा व दिव्यांगों का मानधन बढाए, आत्महत्या रोकने ठोस उपाय योजना करें, आदि मांगे आंदोलन दौरान की गई. आंदोलन के कारण महामार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुआ था. पुलिस प्रशासन ने बंदोबस्त बढाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया. आंदोलन में प्रहार जनशक्ति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू, बल्लू जवंजाल, संजय देशमुख, योगेश लोखंडे, गजानन लोखंडकर, संतोष किटुकले, पिंटू दांडगे, मंगेश देशमुख, नितिन टाकरखेडे, अमित ठाकुर, बंटी रामटेके, प्रदीप बंड, कुलदीप वसू, नितिन आगे, बिपिन चौधरी, नंदू कुईटे, प्रकाश सोनोने, चंदूर वडस्कर, गौरी देशमुख, प्रियांका लोखंडे, अतुल चिंतारे, बाला देशमुख, मनोज कालमेघ, रोशन खोब्रागडे, विशाल धुर्वे, तौसिफ शहा, सारंग हिवसे सहित सैकडों पदाधिकारी सहभागी हुए थे.

Back to top button