वरूड, शे.घाट, चांदुर बाजार, नांदगांव खंडेश्वर में चुनौती पेश

राकांपा अजीत पवार के चार स्थानों पर नगराध्यक्ष उम्मीदवार

* 12 नगर परिषदों में 100 से अधिक उम्मीदवार उतारे
* समय पर हुआ निर्णय
अमरावती/ दि. 17- जिले की 12 नगर परिषद और पंचायत के चुनाव हेतु आज नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई. कल नामाकंन पत्रों की जांच की जायेगी. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार ने जिले में वरूड, शे. घाट, चांदुर बाजार, नांदगांव खंडेश्वर में नगराध्यक्ष चुनाव लडने की घोषणा कर मैदान में उम्मीदवार उतार दिए हैं.
पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि विधायक संजय खोडके, जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे, महिला आघाडी की सुरेखा ठाकरे और पदाधिकारियों ने चर्चा कर उम्मीदवार फाइनल किए है. वरूड से चेतना बेलसरे, शेदुरजना घाट से शुभांगी ध्ाुर्वे, चांदुर बाजार से फातिमा बानो और नांदगांव खंडेश्वर से कल्पना अमोल मारोडकर को नगराध्यक्ष पद हेतु घडी की उम्मीदवारी दी गई है.
पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया कि वरूड में 25, अचलपुर में 16, शेंदुरजनाघाट में 17, धारणी में 7, दर्यापुर में 9, चांदुर रेलवे में 2, अंजनगांव में 11, चांदुर बाजार में 7, मोर्शी में 20 और नांदगांव खंडेश्वर में 6, नगरसेवक सीटों पर घडी के उम्मीदवार भाग्य आजमायेंगे. उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की जांच कल होनेवाली है. 2 दिसंबर को मतदान एवं अगले दिन वोटों की गिनती की जायेगी.

Back to top button