चंद्रकांत खैरे ने अंबादास दानवे पर की संतप्त टिप्पणी
बोले-‘16-17 के बाद करूंगा बडा खुलासा’

छत्रपति संभाजीनगर/दि.15-मैंने किसी की मदद नहीं की है, मैं ईमानदार हूं. अगर वे कहते हैं कि दानवे में अक्ल नहीं है, तो मैं उसे सबक सिखाऊंगा, मुझ पर ऐसे आरोप लगाना सही नहीं है. मैं वफादार हूं और इसीलिए मैं जिंदा हूं. मुझे अंदर से पता है कि तुमने क्या किया है. 16-17 तारीख के बाद, मैं दानवे के खिलाफ बडी प्रेस कॉन्फरंस लूंगा. दानवे चार दिनों से लापता है, हम उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन वह नहीं मिला है, ऐसा चंद्रकांत खैरे ने कहा. खैरे ने आगे कहा, मेरी मां 99 साल की हैं, वह चल नहीं सकतीं. वह सारा काम बैठकर ही करती हैं. हमारा पूरा परिवार यहां मौजूद है और सभी सदस्यों के साथ मतदान किया है. यह मतदान शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का स्मरण करते हुए तथा उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के समर्थन हेतु मैंने मतदान किया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभात प्रणाली के कारण कुछ मतदाता भ्रमित हो रहे हैं. हालांकि, खैरे ने कहा कि स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. आशीष शेलार की आलोचना करते हुए खैरे ने कहा, हार तो आप लोगों की हुई है, आप डूब रहे हैं, इसीलिए पैसा बांट रहे हैं. आशीष शेलार को जल्द ही मुंबई से निर्वासित कर दिया जाएगा. ये लोग पैसे देकर वोट हासिल कर रहे हैं.
खैरे ने आरोप लगाया कि छत्रपति संभाजीनगर के कुछ इलाकों में पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, नागरिकों को मदद के तौर पर पैसे नहीं दिए जा रहे हैं, बल्कि वोट खरीदने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. भाजपा और शिंदे गुट के कुछ लोग पैसे बांट रहे हैं. ईमानदारी से काम करें.
मतदान के दौरान उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, अगर स्याही कलम से भी लगाई जाए तो कोई दिक्कत नहीं है. एक बार सूख जाने पर स्याही मिटाई नहीं जा सकती. अंत में उन्होंने शिरसाट की आलोचना करते हुए कहा, शिरसाट ने मुझे तिलगुल तक नहीं दिया, वो सिर्फ घोषणाएं करते हैं. उनका राजनीतिक नौटंकी चल रही है.





