चंद्रकांत पाटिल ने दी आप्पाजी महाराज वारकरी ज्ञानपीठ को भेंट

वारकरी सम्प्रदाय की परंपरानुसार किया स्वागत

* विद्यार्थियों और संस्था पदाधिकारियों के साथ की चर्चा
कुर्‍हा बहिरम/ दि.5 – राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल हाल ही में जिले के दौरे पर थे. जिसमें उन्होंने कुर्‍हा बहिरम स्थित हभप श्री आप्पाजी महाराज वारकरी ज्ञानपीठ संस्थान को भेंट दी. संस्था द्बारा उनका वारकरी सम्प्रदाय की परपंरानुसार दिंडी, टाल, मृदंग के निनाद में स्वागत किया गया.
इस अवसर पर उन्होंने अमरावती जिले के वारकरी पदाधिकारियों के साथ बैठक और भोजन किया और उसके पश्चात ज्ञानपीठ की इमारत, इमारत में स्थित अध्ययन कक्ष, भोजन कक्ष, निवास कक्ष, वाचनालय और संगणक कक्ष का अवलोकन कर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की. विद्यार्थियों ने उनके सामने अभंग की प्रस्तुति दी. चंद्रकांत दादा पाटिल ने विद्यार्थियों को महाराष्ट्र के वारकरी सम्प्रदाय की जानकारी देते हुए संतों का महत्व विषद किया और ज्ञानपीठ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर ज्ञानपीठ के कार्यो की प्रशंसा की.
उल्लेखनीय है कि कुर्‍हा ग्राम में स्थित आप्पाजी महाराज ज्ञानपीठ संस्थान राज्य का एकमेव डिजिटल ज्ञानपीठ है.यहां पिछले 400 वर्षो से ‘त्वं ज्ञानमयो, त्वं विज्ञामयो, त्वं तंत्रज्ञानमयो ी सि’ इस संकल्पना पर कार्य करते हुए विद्यार्थियों को वारकरी शिक्षा के साथ शालेय शिक्षा व तकनीकी ज्ञान की शिक्षा भी दी जाती है. यहां विद्यार्थी प्राकृतिक के सानिध्य में रहकर मूल शाश्वत जीवन शैली का अनुभव ले रहे हैं. भेंट के दौरान उनके साथ विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय, संस्थाध्यक्ष सुधीर भारतीय, सचिव अनंत भारतीय, सूर्यकांत भारतीय, तुषार भारतीय, शिरिष भारतीय, मुकुंद भारतीय, राजू भारतीय, आचार्य लक्ष्मण महाराज लटपटे आलंदीकर, पखवाज शिक्षक सोपान महाराज वाघमारे, संगणक शिक्षक अखिलेश गुंबले, संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश भारतीय उपस्थित थे.

Back to top button