चांदुर बाजार पुलिस ने पकडा वाहन चोर

चांदुर बाजार/दि.7 – चांदुर बाजार पुलिस के पथक ने आज दोपहर बसस्थानक परिसर से एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जो वाहन चोर निकला. जिसके बाद चांदुर बाजार पुलिस ने चोरी के वाहन सहित सचिन ज्ञानेश्वर घुसे (23, पिंपरी) को अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 29 अप्रैल को गजानन पंढरीनाथ ढोंगे (48, रावलेपुरा, शिरजगांव बंड) की होंडा स्प्लेंडर प्लस दुपहिया क्रमांक एमएच-27/एजे-5702 को चांदुर बाजार शहर से किसी अज्ञात ने चुरा लिया था. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी. वहीं कल 6 जुलाई को जब चांदुर बाजार पुलिस का पथक अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था तभी डिपो परिसर में एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट निकालता दिखाई दिया. जिसे लेकर संदेह होने पर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेने के साथ ही जांच-पडताल की तो उक्त वाहन चोरी का रहने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर सचिन घुसे को गिरफ्तार किया.





