चांदूर रेलवे पुलिस ने 8 किलो गांजा पकडा

आरोपी युवक गिरफ्तार, मालखेड रोड पर कार्रवाई

अमरावती /दि.16 – चांदूर रेवले पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर मालखेड से अमरावती मार्ग पर जाल बिछाकर एक 40 वर्षीय युवक को गांजा ले जाते हुए पकड लिया. उसके पास से 8 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी किमत 2 लाख रूपए बताई जाती है. आरोपी युवक का नाम लालखेड निवासी संजय बापुराव आडे है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 15 सितंबर को चांदूर रेलवे के थानेदार अजय आकरे को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर मालखेड से अमरावती लालखेड मार्ग से जानेवाला है. इस जानकारी के आधार पर सहायक निरीक्षक शरद आहेर, उपनिरीक्षक नितेश आझडे, रोहित कुदले, नंदलाल लिंगोट, हेड कांस्टेबल शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, राहुल इंगले, गजानन वाघमारे, प्रशांत ढोके, संदीप वासनिक, संदीप बदुकले, स्वप्नील परिहार, शुभम मुरमे, चालक प्रकाश बिरोले, चंद्रकांत गाडे के दल ने संदीग्ध की तलाश करते हुए मालखेड से अमरावती मार्ग पर जाल बिछाया तब देशमुख के खेत के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की थैली लेकर पैदल जाता दिखाई दिया. उसे रोककर पूछताछ की तब उसने अपना नाम लालखेड निवासी संजय बापूराव आडे बताया. थैली की तलाशी लेने पर उसमें चार खाकी रंग के टेप से लपेटे हुए पैकेट में 8 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसकी किमत 2 लाख रूपए है. पुलिस ने उसका 10 हजार रुपए मूल्य का मोबाईल भी जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 8 (सी), 20 (बी), (2) (बी) एक्ट केे तहत मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button