अरसे बाद चांदुर रेलवे स्टेशन चकाचौंध

सफाई ठेका डेढ वर्ष पश्चात शुरू

* रेल रोको कृति समिति के फालोअप से सफलता
चांदुर रेलवे/ दि. 15 – लंबे समय से साफ सफाई के अभाव में गंदले हो चले चांदुर रेलवे स्टेशन की आखिरकार साफ सफाई की गई है. दिवाली के मौके पर हुई साफ सफाई के साथ जानकारी मिली है कि रेल रोको कृति समिति के बारंबार निवेदन, सक्रियता एवं फालोअप से सफाई ठेका दोबारा दिया गया है. जिससे स्टेशन और संपूर्ण क्षेत्र चकाचक हो गया है. याद दिला दे कि पिछले दिनों सांसद अमर काले ने स्टेशन का दौरा कर गंदगी और बदहाली को देख गुस्सा व्यक्त किया था.
कचरे का साम्राज्य
चांदुर रेलवे स्टेशन प्राकृतिक रूप से सुंदर है. आसपास पहाडियों से घिरा है. बावजूद इसके सफाई के अभाव में पिछले कुछ समय से स्टेशन का प्लेटफार्म से लेकर संपूर्ण परिसर बेहद गंदला हो गया था. सब तरफ गंदगी का साम्राज्य हो गया था. आधे अधूरे विकास कार्यो के और प्लेटफार्म पर अंधियारा होने से कृति समिति ने विभागीय रेल प्रबंधक को निवेदन दिया था.
शेड में भी लगाएं लाइट
स्टेशन के शेड में कुछ कोनों में अंधियारा रहता है. पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने से वहां लाइट लगाई जाने की डिमांड यात्रियों ने की है. कृति समिति के अध्यक्ष नितिन गवली ने भी और कुछ लाइट और हाईमास्ट लगाने की मांग रेलवे से की है. यात्रियों की सुविधार्थ अच्छी टायलेट और भरपूर व्यवस्था करने कहा गया है. मध्य रेल के सफाई अभियान अंतर्गत भी रेल प्रशासन ने यहां स्वच्छता करवाई. जिससे चांदुर रेलवे स्टेशन चकाचक हो गया है.

 

Back to top button