चांदूर रेल्वे में भक्ति, परंपरा और श्रद्धा का महासंगम

बेंडोजी महाराज की संजीवन समाधि पर उमड़ा हजारों का सैलाब

* ‘बेंडोजी महाराज की जय’ के जयघोष से गूंज उठी घुईखेड नगरी
* महाराष्ट्र के कोने-कोने से 182 दिंडियों की भक्तिमय सहभागिता
* भक्ति को कला-जगत की सलामी
* समारोह में भारत गणेशपुरे व इल्लाक्रिती की उपस्थिति
चांदूर रेल्वे/दि.27-तहसील के घुईखेड गांव में 13वीं शताब्दी के महान संत श्री संत बेंडोजी महाराज के संजीवन समाधि समारोह के अवसर पर सोमवार 26 जनवरी को भक्ति का अभूतपूर्व सागर उमड़ पड़ा. महाराष्ट्र के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने महाराज की संजीवन समाधि के दर्शन श्रद्धा भाव से किए. चारों ओर बेंडोजी महाराज की जय के जयघोष से घुईखेड नगरी भक्तिरस में डूबी हुई नजर आई.सोमवार को पूरे उत्साह के साथ काल्याचे कीर्तन तथा भव्य-दिव्य दहीहंडी महोत्सव संपन्न हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता दर्ज की.
श्री संत बेंडोजी महाराज की ऐतिहासिक पालखी शोभायात्रा में संपूर्ण महाराष्ट्र से आई 182 दिंडियों ने भाग लिया. लेझीम, बैंड, भजन और हरिनाम के गजर से संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया.सोहळे में सहभागी दिंडियों में से ईश्वरचिठ्ठी द्वारा सायंकालीन महाआरती का मान संत गजानन महाराज महिला मंडल, येरड बाजार दिंडी को प्राप्त हुआ. इस अवसर पर संबंधित दिंडी का साड़ी-चोली देकर सम्मान किया गया. 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे ह.भ.प. उमेश महाराज जाधव (आळंदीकर) का काल्याचे कीर्तन संपन्न हुआ. इसके पश्चात दोपहर 4 बजे बेंडोजी महाराज की भव्य पालखी शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ. घुईखेड स्थित बेंडोजी बाबा विद्यालय की दिंडी सहित महिला व पुरुषों की कुल 182 दिंडियों ने शोभायात्रा में सहभाग लिया.
हरिनाम के जयघोष के साथ ऐतिहासिक पालखी संस्थान के परिसर में पहुँची. परंपरा के अनुसार सौ वर्ष पुराने इमली के वृक्ष के समीप दहीहंडी कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. सायंकाल 7 बजे हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया. इस अवसर पर महाआरती पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर के हस्ते संपन्न हुई. संपूर्ण यात्रा के दौरान तळेगांव दशासर पुलिस द्वारा चाक-चौबंद पुलिस बंदोबस्त रखा गया.
इस भक्तिमय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में ‘चला हवा येऊ द्या’ फेम सुप्रसिद्ध अभिनेता भारत गणेशपुरे, फिल्म अभिनेत्री एवं निर्देशक इल्लाक्रिती (शिवकमल फिल्म, मुंबई), सांसद अमर काले, सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर, वीरेंद्र जगताप, नगराध्यक्ष अर्चना रोठे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्थान के अध्यक्ष वसंत घुईखेडकर, ट्रस्टी प्रविण घुईखेडकर, समस्त ट्रस्टी मंडल, ग्रामवासी एवं स्वयंसेवकों ने अथक परिश्रम किए.
यात्रा के अवसर पर खिलौनों एवं गृह उपयोगी वस्तुओं की भव्य दुकानें सजी थीं. चांदूर रेलवे बस आगार द्वारा यात्रियों के लिए अतिरिक्त एसटी बसों की व्यवस्था की गई थी.
भूमि और संत बेंडोजी महाराज से मेरा भावनात्मक रिश्ता
चांदूर रेलवे शहर की नगर परिषद शाला में मैंने कक्षा 1 से 4 तक शिक्षा प्राप्त की है. इसलिए इस भूमि और संत बेंडोजी महाराज से मेरा भावनात्मक नाता जुड़ा हुआ है. महाराज के चरणों में नतमस्तक होकर मेरा एक ही संदेश है जीवन में भक्ति रखें, मानवता को संभालें और आनंदित रहें, ऐसा मत सुप्रसिद्ध अभिनेता भारत गणेशपुरे ने व्यक्त किया. उनके आगमन से दहीहंडी स्थल पर विशेष उत्साहपूर्ण माहौल बना.
संत बेंडोजी महाराज पर फिल्म बनाएंगे
संत बेंडोजी महाराज की परंपरा, उनकी भक्ति और यह अखंड श्रद्धा देखकर मन भाव-विभोर हो गया. महाराज के विचार नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए भविष्य में संत बेंडोजी महाराज पर आधारित फिल्म निर्माण करूंगी, ऐसी जानकारी अभिनेत्री इल्लाक्रिती (मुंबई) ने अपने संबोधन में दी.

Back to top button