स्वास्थ्य जीवनशैली का अनुसरण कर नागरिकों का जीवन मान बदले

राजस्व दिन पर जिलाधिकारी येरेकर का आवाहन

अमरावती/दि.2 – जिला प्रशासन में राजस्व विभाग द्वारा नागरिको के जीवनमान को उचा उठाने के लिए विविध योजनाए चलाई जा रही है जिसमें स्वास्थ्य जीवनशैली का अनुसरण कर नागरिकोे का जीवमान बदले ऐसा आवाहन जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने राजस्व कर्मचारियों से किया.
जिलाधिकारी कार्यलय के नियोजन सभाग्रह में राजस्व दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. राजस्व दिन के अवसर पर विविध योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ का वितरण किया गया व जिलाधिकारी येरेकर ने राजस्व कर्मीयों को काम के दौरान तनाव मुक्त रहने केे ठिप्स भी दिए. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधिकारी गोविंद दाणेज, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, ज्ञानश्वर घ्यार, प्रसेनजित चौव्हान, श्रद्धा उदावंते, तिवसा केे उपविभागीय अधिकारी (राजस्व) दादासाहेब दराडे, जिला सुचना अधिकारी मनिषकुमार, विधी अधिकरी एंड नरेंद्र बोहरा, तहसीलदार निलेश खटके, प्रशांत पडघन, व मार्गदर्शक डॉ. अविनाश सावजी उपस्थित थे.
जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने आगे कहा की राजस्व विभाग में कार्य करते समय शारिरीक श्रम न होने पर कर्मचारी गांवों को भेट दे जिससे नागरिको से संंवाद बढाने में मदद होगी. नौकरी में तनाव कम करन के लिए कामो का निपटरा रोज करे. और नागरिको की कल्याण की जबाबदारी राजस्व कर्मीयो पर होने की वजह से सभी कर्मचारी उनकी समस्याओं का निराकरण करने प्रयास करे ऐसा आवाहन जिलाधिकारी येरेकर ने किया.
राजस्व दिन के निमित्य मार्गदर्शक डॉ. अविनाश सावजी ने ‘मानसिक तनाव व्यवस्थापन’ व्याख्यान के दौरान संबोधित करते हुए कहा की बगैर औषोधियों का सेवन कर घर में रखी वस्तुओं से भी स्वास्थ्य जीवन जी सकते हेै इस के लिए ताजा और स्वच्छ आहार ले, प्रक्रिया किए हुए अन्न का व रिफाइंड तेल का इस्तेमाल करना टाले तथा एक ही जगह पर न बैठे चलते फिरते रहे. सामाजिक वातावरण में समय दिया तो तनाव कम होगा और सेवानिवृत्ति के बाद ध्येय रखकर उसी के अनुसार काम करे.
डॉ. सावजी ने आगे कहा कि विविध बिमारीयों के कारण अतिरिक्त वजन बढ जाता है उस पर नियंत्रण आवश्यक है. निंद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस और दुर्लक्ष ना करे आवश्यक निंद ले तथा शककर, तेल, नमक, मैदा और बेकरी के पदार्थो से दुर रहे रंगीन फल रोगप्रतिकार शक्ति बढाते है इसलिए फलो का सेवन करे नियमित व्यायाम करे ऐसा अपने मार्गदर्शन में डॉ. सावजी ने राजस्व कर्मीयों से आवाहन किया.
इस अवसर पर पारधी समाज के नागरिकोे को जात प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री सहायता निधी का वितरण, फ्री होल्ड जमीन प्रमाण पत्र का वितरण, प्रकल्पग्रस्तो को पुनर्वसन प्रमाणपत्र, सातबारा पत्नी के नाम रहने वाला लक्ष्मी मुक्ति योजना, जीवित सातबारा, संजय गांधी, श्रावण बाल योजना, ई-रेशन कार्ड का वितरण किया गया तथा राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व कर्मीयों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन निरिक्षण अधिकारी चैताली यादव ने किया व आभार निवासी जिलाधिकारी अनिल भटकर ने माना.

Back to top button