कैरेक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन
नागरिकों के लिए डिजिटल सुविधा

* सेतु में मिलेगा प्रमाणपत्र
अमरावती/दि.6- ग्रामीण पुलिस ने लोगों को एक और सुविधा उपलब्ध करा दी हैें. अब चरित्र प्र्रमाणपत्र के लिए पुलिस स्टेशन या मुख्यालय की दौडधूप नहीं करनी पडेगी. नागरीक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपना प्रमाणपत्र सेतु अथवा कॉमन सर्विस सेंटर से प्राप्त कर सकेंगे. प्रक्रिया पारदर्शी और सहज की गई हैं. जिला विशेष शाखा के निरीक्षक सतीश पाटिल ने बताया कि 24 सितंबर से पहले दिए गए प्रमाणपत्र पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय की विशेष शाखा से ही प्राप्त करने होंगे. उक्त अवधि के बाद जारी चरित्र प्रमाणपत्र सेतु अथवा सीएससी सेंटर से आवेदक को खुद लेना होगा.
समय और खर्च की बचत
ऑनलाइन सेवा से लोगों के साथ-साथ प्रशासन का भी वक्त जाया होने से बचेगा. लोगों को बार बार थाने के चक्कर नहीं काटने होंगे. गत 24 सितंबर से यह प्रणाली कार्यरत की गई हैें. आवेदकों को इससे दौडभाग नहीं करनी होगी. श्रम और पैसे की बचत होगी. बता दे कि अमरावती ग्रामीण पुलिस में 31 थानों का समावेश हैं. सभी थाने में पहले नागरिकों को कॅरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए चक्कर लगाने पडते थे. अब वह बीते दिनों की बात हो गई.





