ई बस हेतु चार्जिग स्टेशन, 10 करोड की निविदा
5 कंपनियां आयी आगे

* कोंडेश्वर रोड पर सुसज्ज भवन होगा साकार
* 35 नये मार्ग को भी मान्यता दी गई
अमरावती/ दि. 30 -शहर बस सेवा का चेहरा मोहरा शीघ्र बदलनेवाला है. अब मेट्रो शहरों की तरह अमरावती में भी इलेक्ट्रीक बसेस चलाई जायेगी. इसके लिए कोंडेश्वर रोड पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जायेगा. इस स्टेशन के लिए आहूत कोटेशन में 5 निविदाएं प्राप्त होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर अभियंता ने अभी निविदाए खोली नहीं है. उप अभियंता लक्ष्मण पावडे ने बताया कि भवन निर्माण और अन्य कार्य तेजी से पूर्ण किए जायेंगे. सडक सुरक्षा विभाग ने 35 नये मार्गो को मान्यता देने की जानकारी भी उन्होंने दी.
* 9 मीटर लंबी 40 बसेस
अमरावती के लिए केन्द्र सरकार ने 40 इलेक्ट्रिक बसेस मंजूर की है. जिनकी लंबाई 9 मीटर होगी. उसी प्रकार 7 मीटर लंबी 10 बसेस की मान्यता प्राप्त होना शेष है. बसेसे के लिए कोंडेश्वर मार्ग पर ई-क्लास जमीन पर 10 करोड की लागत से आधुनिक भवन का निर्माण होना है. उसी प्रकार 6 करोड 73 लाख के फंड से चार्जिंग स्टेशन, बिजली सब स्टेशन और अन्य सुविधा होगी. महापालिका का प्रकाश विभाग इसके नियंत्रण में यह रहने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया की अमरावती की जलवायु को बेहतर रखने के लिए इलेक्ट्रीक पर चलनेवाली सिटी बस सेवा शुरू की जाने का शासन का इरादा है. विदर्भ में नागपुर के बाद अमरावती में ही इलेक्ट्रीक शहर बस सेवा शुरू होगी.





