शेफ विष्णु मनोहर बनाएंगे लगातार 25 घंटे तक डोसा

अमरावती में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कल सुबह से होगा डोसा बनाने का काम शुरु

अमरावती/दि.17 – ‘विष्णुजी की रसोई’ के संचालक तथा वैश्विक स्तर पर ख्याती प्राप्त शेफ विष्णु मनोहर अब 31 वीं बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. जिसके तहत वे लगातार 25 घंटे तक डोसे बनाएंगे. खास बात यह है कि, शेफ विष्णु मनोहर द्वारा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अमरावती में बनाया जाएगा.
कल शनिवार 18 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से एमआईडीसी रोड स्थित गुणवंत लॉन में संचालित होनेवाली ‘विष्णुजी की रसोई’ में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु शेफ विष्णु मनोहर द्वारा डोसे बनाने का काम शुरु होगा और शेफ विष्णु मनोहर द्वारा रविवार 19 अक्तूबर की सुबह 8 बजे तक बिना रुके 25 घंटों तक लगातार डोसे बनाए जाएंगे. जिसके तहत एक ही समय पर 4 बडे तवों पर डोसे बनाने की प्रक्रिया की जाएगी और महज दो मिनट में शेफ विष्णु मनोहर द्वारा करीब 28 डोसे तैयार किए जाएंगे. जिसके चलते 25 घंटों के दौरान करीब 15 हजार से अधिक डोसे तैयार होंगे. जिन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने हेतु उपस्थित रहनेवाले लोगों के बीच निशुल्क वितरित किया जाएगा.
लगातार 25 घंटों तक डोसे बनाने हेतु करीब 500 किलो आटे का घोल व 700 से 800 किलो चटनी की जरुरत पडेगी, ऐसी जानकारी शेफ विष्णु मनोहर द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने खुद को यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु पूरी तरह से तैयार भी बताया है.

Back to top button