महाराष्ट्र सदन घोटाला प्रकरण में छगन भुजबल बरी

मुंबई/दि.24 – मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को नई दिल्ली में ’महाराष्ट्र सदन’ के निर्माण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बरी कर दिया. उनके बेटे पंकज भुजबल और भतीजे समीर भुजबल को भी बरी कर दिया गया.
2005-06 में जब भुजबल लोक निर्माण मंत्री थे, तब उन्होंने महाराष्ट्र सदन के निर्माण का ठेका एक कंपनी को दिया था. ईडी का आरोप है कि ठेकेदार ने इसके बदले उन्हें करोड़ों रुपये का भुगतान किया था. ईडी के अनुसार, भुजबल परिवार पर महाराष्ट्र सदन के निर्माण के ठेकेदार के.एस. चमनकर नामक कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप था. संबंधित निर्माण कंपनी ने रिश्वत की रकम उन कंपनियों को हस्तांतरित की जिनके निदेशक भुजबल के बेटे पंकज और भतीजे समीर भुजबल हैं. शुक्रवार को विशेष पीएमएलए न्यायालय के न्यायाधीश सत्यनारायण रामजीवन नवंदर ने छगन भुजबल और अन्य आरोपियों की बरी होने की अर्जी मंजूर कर ली.





