दाभा में छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व समाधान शिविर

दाभा/ दि. 9– नांदगांव खंडेश्वर तहसील कार्यालय अंतर्गत तहसीलदार अश्विनी जाधव के मार्गदर्शन दाभा में महाराजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. सुबह 10 बजे मोरगांव में प्रगतिशील किसान व सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष अनिल रामदास लेंडे के हाथों उद्घाटन कर अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान में उपस्थित व्यक्ति शासकीय योजना, अ‍ॅग्रीटेक पंजीयन, श्रावणबाल, संजय गांधी, केवायसी आदि बाबत जानकारी दी गई. अभियान में मंडल अधिकारी पी.व्ही. पिंजरकर तथा मंडल के आर.एस. पिल्ले, पी.जे. ढोके, अमोल श्रीखंडे, एसपी चव्हाटे, एस. सोनोने, पी.बी. बाजड, एस.एम. वाघमारे तथा कृषि सहायक सी.बी. चंदेल उपस्थित थे.

Back to top button