वलगांव में मवेशी चराने के विवाद में छोटेलाल हरदो की हत्या

मरच्यूरी पर हाईड्रामा, लाश उठाने से किया इंकार

* पहुंचे डीसीपी, एसीपी और आरपीएफ का दल
* कत्ल का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
अमरावती/दि.31 – वलगांव थाना अंतर्गत 64 साल के खेतिहर मजदूर की भीषण हत्या की घटना शुक्रवार दोपहर बाद होने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम छोटेलाल महादेव हरदो है. खेतों में मवेशी चराने के विवाद में हुए झगडे के बाद हरदो की हत्या की आशंका व्यक्त करने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शाहरुख को डिटेन किया है. हरदो का आज सबेरे जिला अस्पताल में पीएम किया गया. पीएम रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में कत्ल का केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू रहने की जानकारी अमरावती मंडल के क्राइम रिपोर्टर शाहबाज खान ने दी.
शवागार के सामने हंगामा
छोटेलाल हरदो की हत्या के सिलसिले में आरोपियों पर तत्काल और कडी कार्रवाई किए जाने की मांग लेकर वलगांव के सैकडों लोग 8 पूर्वान्ह जिला सामान्य अस्पताल के सभागार के सामने एकत्र हो गये. प्रहार के छोटू महाराज वसु ने पुलिस एक्शन की मांग की. तब तक शव न उठाने की चेतावनी दी. जिसके बाद डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी कैलाश पुंडकर, वलगांव के थानेदार पानसरे और आरपीएफ का दल वहां पहुंचा. लोगों को समझाने का प्रयत्न किया गया.
लिखित आश्वासन मांगा
छोटू महाराज वसु और ग्रामीणों ने इस मामले में वलगांव थाने के कुछ कर्मचारियों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों पर जख्मी छोटेलाल हरदो का ठीक से उपचार न करने और अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने का भी आरोप कर उन पर एक्शन लेने का लिखित आश्वासन पुलिस से चाहा. पुलिस अधिकारियों ने क्षुब्ध भीड को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसी प्रकार भीड ने यह भी दावा किया कि पीएम रिपोर्ट में छोटेलाल हरदो की मृत्यु अंदरूनी मार के कारण होने का खुलासा हो रहा है. इसलिए हत्या का केस दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. समाचार लिखे जाने तक हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया वलगांव पुलिस ने प्रारंभ कर दी थी.
इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया कि, वलगांव थाने के नजदीक महाविद्यालय परिसर में शाहरुख और छोटेलाल का झगडा हुआ था. रात को छोटेलाल अचेत अवस्था में बरामद हुआ. उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत करार दिया. छोटेलाल की मौत से परिसर में तनाव पैदा हो गया. पुलिस से घटना की शिकायत की गई. मामला संवेदनशील होने से पुलिस ने शाहरुख को तुरंत अपने ताबे में ले लिया.बताया गया है कि, शाहरुख और छोटेलाल में शुक्रवार सुबह जानवर चराने को लेकर विवाद हुआ था. दोपहर में कॉलेज परिसर में पुन: उनके बीच बाचाबाची हुई. आशंका है कि, शाहरुख ने गुस्से में आकर छोटेलाल पर हमला किया हो. पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पता चलेगा. ठोस सबूत मिलने पर दफा 302 का भी केस दर्ज हो सकता है. इस बीच 64 वर्ष के व्यक्ति की संदिग्ध मौत से वलगांव क्षेत्र में शोक और गुस्सा देखा जा रहा है.

Back to top button