सरन्यायाधीश भूषण गवई का 8 जुलाई को विधिमंडल में सत्कार

मुंबई – सर्वोच्च न्यायालय के सरन्यायाधीश और महाराष्ट्र के सुपुत्र भूषण गवई का विधिमंडल की तरफ से 8 जुलाई को सत्कार किया जानेवाला है. विधिमंडल का वर्तमान में मानसून सत्र शुरू है. विधान भवन के सेंट्रल हॉल में यह सत्कार समारोह होगा. इस अवसर पर सरन्यायाधीश भूषण गवई ‘भारत का संविधान’ विषय पर दोनों सभागृहों के सदस्यों का मार्गदर्शन करनेवाले है.





