मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जिला दौरा परसों

विभिन्न कार्यक्रमों में रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.1 -महाराष्ट्र पशु व मत्स्य विज्ञान विद्यापीठ द्वारा मोर्शी में पदवी महाविद्यालय शुरु किया जा रहा है. इस कॉलेज की इमारत का कार्यारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों रविवार 3 अगस्त को होगा. यह कार्यक्रम महाविद्यालय की इमारत की प्रस्तावित जगह रहने वाले बसस्थान के पिछे अपर वर्धा वसाहत में दोपहर 3 बजे शुरु होगा. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस महाविद्यालय के लिए प्रयास किया है. इस कार्यक्रम में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन, दुग्धविकास मंत्री अतुल सावे, मत्स्य व्यवसाय मंत्री नीतेश राणे, विधायक उमेश यावलकर उपस्थित रहेंगे.
इस कार्यक्रम दौरान मोर्शी नगर पालिका की नई इमारत का लोकार्पण, सरकार के विविध विभाग के कार्यक्रमों का शुभारंभ, दिव्यांग बंधुओं को सामग्री का वितरण, जिला परिषद शाला में डिजिटल क्लासरुम का शुभारंभ, पांच एकड जगह पर अहिल्या वट वन का भूमिपूजन व सांसद डॉ. बोंडे की निधि अंतर्गत विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया जाएगा. यह सभी कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री अमरावती के लिए प्रस्थान करेंगे. तथा कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

Back to top button