शनिवार से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावोस दौरा

मुंबई/दि.15 -स्वित्झरलैंड के दावोस में होने वाले आर्थिक मंच वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरे के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योग मंत्री उदय सामंत सहित 6 प्रशासकीय अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा. महाराष्ट्र में प्रांतीय निवेश लाना और औद्योगिक विकास को बढावा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहनेवाले यह दौरा 17 जनवरी को शुरु होगा. 24 जनवरी तक आठ दिवसीय यह दौरा रहेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस दौरे का नेतृत्व करेंगे.
19 से 23 जनवरी का निमंत्रण उन्होंने स्वीकारा है. इस दौरे के लिए 17 जनवरी को मुख्यमंत्री फडणवीस, उद्योग मंत्री उदय सामंत और 6 अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल रवाना होगा. इस दौरे के पूरा खर्च महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल उठाएगा.
* प्रतिनिधिमंडल में इनका समावेश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्योग मंत्री उदय सामंत, मुख्यमंत्री कार्यालय की अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भिडे, औद्योगिक विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अनबलगन, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, एमआईडीसी सीईओ पी.वेलरासू, एमआईडीसी विकास आयुक्त दीपेंद्रसिंह कुशवाह, मुख्यमंत्री कार्यालय के सलाहकार निवेश कौस्तुभ धवसे .





