रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया मुख्यमंत्री फडणवीस का जन्मदिन

अमरावती-ग्रामीण में 693 यूनिट रक्त संकलन

* भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख के मार्गदर्शन में आयोजन
अमरावती/दि.24 -राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रविराज देशमुख के मार्गदर्शन में 22 जुलाई को अमरावती ग्राम जिले में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अमरावती जिले के सभी तालुकाओं से रक्तदाताओं के उत्साहपूर्ण योगदान के कारण, जिले में लगभग 693 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, ऐसा भाजपा के अमरावती ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने बताया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपना जन्मदिन को बिना किसी धूमधाम, बैनर-बैनर या गाँव-शहर की छवि बिगाडे बिना मनाने के निर्देश दिए थे. इसलिए उनके जन्मदिन पर राज्य भर के सभी भाजपा मंडलों ने रक्तदान शिविरों का आयोजन किया. यह महारक्तदान शिविर अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे उत्तर, धामणगांव रेलवे दक्षिण, तिवसा शहर, तिवसा ग्रामीण शहर, मोर्शी ग्रामीण, वरुड शहर और वरुड ग्रामीण, चांदूर रेलवे शहर, चांदूर रेलवे ग्रामीण, भातकुली शहर, भातकुली ग्रामीण, शेंदुरजना घाट, मंगरुल दस्तगीर, लोणी, बेनोडा, बडनेरा अमरावती ग्रामीण, नांदगांव खंडेश्वर पूर्व और पश्चिम के साथ-साथ तालुका स्तर पर आयोजित किया गया. शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्थानीय आयोजकों की ओर से प्रमाण पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया. अमरावती जिले से लगभग 693 यूनिट रक्त संकलन किया गया है.
रक्तदान शिविर में जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख, विधायक प्रतापदादा अडसड, विधायक उमेश यावलकर, विधायक राजेश वानखडे, मीना पाठक, प्रवीण राऊत, श्रीधर सोलव, विशाल सावरकर, प्रदीप गौरखेडे, अजिंक्य वानखडे, भरत यांगड सहित अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महारक्तदान शिविर को सफल बनाया.

Back to top button