4 को शहर में मुख्यमंत्री का रोड शो
भाजपा जुटी नियोजन में

* मनपा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश
अमरावती/ दि. 1-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आगामी रविवार 4 जनवरी को शहर में महापालिका चुनाव प्रचार का बीजेपी की ओर से श्रीगणेश करते हुए रोड शो करने जा रहे हैं. भाजपा सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल से बातचीत में उक्त खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सीएम का दौरा तय हो गया है. रोड शो का मैप तय किया जा रहा हैं. इसके लिए बीजेपी के सभी पदाधिकारी मिलकर प्लानिंग कर रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्री मंडलीय सहयोगी भी आ सकते हैं. ऐसे में गाडगे बाबा समाधि से लेकर शेगांव नाका और जयस्तंभ चौक से गांधी चौक होते हुए साईनगर गजानन महाराज मंदिर तक मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस के लगभग 8 किमी लंबे रोड शो का नियोजन किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी और बताया कि सीएम उस दिन अकोला में भी भाजपा के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित कर अमरावती पधारेंगे. प्रचार के प्रारंभ में ही सीएम के रोड शो आयोजित किए जाने के पीछे वजह बताई गई कि उनकी सभी मनपा मिलाकर 40-45 जनसभाओं और रोड शो का नियोजन प्रदेश स्तर पर किया गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में 11 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पधार रहे हैं.

पालकमंत्री कल आ रहे
पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले मनपा चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण रणनीति तय करने और बीजेपी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देने के लिए कल शुक्रवार 2 जनवरी को अमरावती पधार रहे हैं. बीजेपी सूत्रों ने यह जानकारी दी. मनपा चुनाव उम्मीदवारी को लेकर मची अफरा तफरी के बीच कल विड्रॉल के अंतिम दिन चंद्रशेखर बावनकुले का अमरावती आना अहम माना जा रहा है.





