चिखलदरा नगर परिषद को मिलेगी 100 करोड की निधि
विधायक रवि राणा ने दी जानकारी

* भाजपा नगराध्यक्ष के शपथवाले दिन होगी घोषणा
* आल्हाद कलोती बनेंगे पालिका उपाध्यक्ष
* डीपीआर प्लान बनाने के जारी हुए आदेश
चिखलदरा/दि.22 – विदर्भ का कश्मीर कहे जाते चिखलदरा में इस समय भले ही कडाके ठंड पड रही है. लेकिन नगर परिषद चुनाव की वजह से राजनीतिक वातावरण जमकर गरमाया हुआ है. साथ ही साथ अब तक पर्यटन नगरी रहने के बावजूद पर्यटन संबंधी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर रहनेवाले चिखलदरा क्षेत्र में इस बार फिजा कुछ बदली हुई भी नजर आ रही है. जिसके सार्थक परिणाम निकट भविष्य में दिखाई दे सकते है और बहुत जल्द पर्यटन नगरी चिखलदरा में पर्यटनपुरक रोजगारों में अच्छा-खासा उछाल आ सकता है. जिसके चलते होटल उद्योग सहित पर्यटन क्षेत्र से जुडे कई व्यवसाय चमक सकते है.
बता दें कि, ब्रिटीशकाल के समय अंग्रेजों ने चिखलदरा को ठंडी हवा वाले स्थान के तौर पर विकसित किया था और अंग्रेजों के जाने के बावजूद समुद्र सतह से करीब 350 फीट की उंचाई पर स्थित चिखलदरा का पर्यटन के लिहाज से महत्व बना रहा. जहां पर उंचे-उंचे पहाडों और हरीभरी गहरी खाईयों के बीच आदिवासी संस्कृति से सजे प्राकृतिक सौंदर्य को देखने हेतु पर्यटकों की आवाजाही लगातार बनी रही. साथ ही साथ चिखलदरा से सटे टायगर प्रोजेक्ट के आरक्षित जंगल एवं इस वन्य क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के वन्य प्राणियों की मौजूदगी ने चिखलदरा के महत्व को कई गुना अधिक बढा दिया. लेकिन इसके बावजूद पर्यटन स्थल के तौर पर चिखलदरा का अब तक अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. ऐसे में भले ही एक ओर चिखलदरा में पर्यटकों की संख्या साल-दरसाल बढती चली गई. लेकिन उसके मुताबिक यहां पर मूलभूत सुविधाएं काफी हद तक अपर्याप्त ही रही. ऐसे में हमेशा ही यह कहा जाने लगा कि, अगर ‘मुंबई’ की नजर एक बार चिखलदरा पर पड जाए, तो इस क्षेत्र की किस्मत बदल जाएगी और अब बहुत जल्द ऐसा दिखाई देने की पूरी उम्मीद बनती दिखाई दे रही है. क्योंकि इस बार चिखलदरा पर वाकई मुंबई की नजर पड गई है.
बता दें कि, मूलत: अमरावती में ननिहाल रहनेवाले राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बचपन भी चिखलदरा में बिता है और अपने बचपन में फडणवीस कई बार अपने मामा के साथ चिखलदरा आया करते थे और यहां पर अपनी छुट्टियां भी बिताया करते थे. जिसके चलते जब देवेंद्र फडणवीस पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने चिखलदरा में देश का सबसे पहला स्कायवॉक बनाने की परियोजना को मंजूरी देते हुए उसका काम भी शुरु करवाया था. साथ ही सीएम फडणवीस हमेशा ही समय-समय पर चिखलदरा क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लेते रहे. वहीं अब सीएम फडणवीस ने चिखलदरा में विकास कामों की गति को तेज कराने का जिम्मा जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा सहित अपने ममेरे भाई आल्हाद कलोती पर सौंपा है. जिन्हें विशेष अभियान के तहत चिखलदरा भेजा गया. साथ ही साथ आल्हाद कलोती को चिखलदरा नगर परिषद के प्रभाग क्र. 10-ब से प्रत्याशी बनाकर मैदान में भी उतारा गया. जिसके बाद विधायक रवि राणा ने अपनी राजनीतिक चतुराई का परिचय देते हुए प्रभाग क्र. 10-ब की सीट से मैदान में रहनेवाले कांग्रेस प्रत्याशी शेख इरशाद जमील सहित अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन पीछे लेने हेतु मना लिया. जिसके चलते आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता खुल गया. जिसकी निश्चित तौर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस को काफी अधिक खुशी हुई होगी. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, अमरावती जिले में अपनी पार्टी की इस पहली निर्विरोध जीत और अपने ममेरे भाई के निर्विरोध निर्वाचित होने के चलते सीएम फडणवीस द्वारा चिखलदरा की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
इसके साथ ही चिखलदरा के विकास को गति देने के लिए भाजपा द्वारा पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी के नेतृत्व में चिखलदरा नगर पालिका में अपनी सत्ता स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में क्षेत्र के विधायक केवलराम काले तथा पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर को साथ मिलकर चिखलदरा का डीपीआर बनाने हेतु कहा गया है. ताकि नगराध्यक्ष पद की शपथविधि वाले दिन चिखलदरा के विकास हेतु 100 करोड रुपए के कामों की घोषणा की जा सके. उक्ताशय की जानकारी देते हुए विधायक रवि राणा ने बताया कि, इस विकास निधि को चरणबद्ध तरीके से खर्च किया जाएगा. जिसमें पर्यटन विकास के साथ एक अच्छी पाठशाला और पानी की उपलब्धता पर पहली प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा. साथ ही साथ उच्च तकनीक से निर्मित अत्याधुनिक गार्डन भी चिखलदरा में उपलब्ध कराया जाएगा.
* जल्द शुरु होगा स्कायवॉक का काम
दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए विधायक रवि राणा ने बताया कि, चिखलदरा में सीएम फडणवीस के पहले कार्यकाल दौरान स्कायवॉक का काम शुरु हुआ था. जो आगे चलकर राज्य में हुए सत्ता परिवर्तन की वजह से अधर में लटका रह गया था. परंतु अब राज्य में एक बार फिर सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली सरकार है तथा सीएम देवेंद्र फडणवीस का अमरावती सहित चिखलदरा के प्रति विशेष लगाव है. ऐसे में अब जल्द ही सीएम फडणवीस द्वारा चिखलदरा स्कायवॉक की राह में रहनेवाली सभ तरह की बाधाओं को दूर कर लिया जाएगा. निकाय चुनाव के चलते इस समय चिखलदरा के दौरे पर रहनेवाले विधायक रवि राणा ने चिखलदरा स्कायवॉक के निर्माण स्थल पर भी भेंट दी और सिडको के व्यवस्थापक आकाश महल्ले से स्कायवॉक की मौजूदा स्थिति सहित आगे के काम में रहनेवाली बाधाओं के बारे में जाना. जिसके उपरांत विधायक रवि राणा ने सभी समस्याओं को बहुत जल्द मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ मिलकर सुलझा लेने की बात भी कही. इस अवसर पर विधायक रवि राणा के साथ भाजपा के नगराध्यक्ष प्रत्याशी राजेंद्र सोमवंशी, निर्विरोध निर्वाचित सदस्य आल्हाद कलोती सहित राजेश मांगलेकर, निलेश कुलकर्णी, सूरज तिवारी, अमोल होते, अनुप ठाकुर, वेदांत सुरपाटणे, तिलक मिश्रा, जितेंद्र पचौरी, अश्विन मिश्रा, अन्वर हुसेन, वंश अधवाल, रोशन गणोरकर, सुरभ चावरे, अमोल पांडे, संध्या खंडेलवाल, माया खनाल, अज्जुभाई, शकीभाई आदि उपस्थित थे.





