चिखलदरा में कडाके की ठंड, 7 डिग्री तक लुढका पारा

तापमापी यंत्र न होने की शिकायत भी

* दिन में भी जलाना पड रहा अलाव
चिखलदरा/ दि. 10- विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में कडाके की सर्दी पड रही है. मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रविवार को पारा 3 डिग्री तक लुढक जाने का दावा किया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यहां तापमान गिनने का यंत्र उपलब्ध नहीं है. जो माप बताए गये हैं. वह सिपना महाविद्यालय के प्रा. विजय मंगले के द्वारा दिए गये आंकडे बताए जा रहे हैं. उधर जिले के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक प्रा. डॉ. अनिल बंड ने कहा कि चिखलदर में तापमापी लगाई जानी चाहिए.
दिन में भी गर्म कपडे
हिल स्टेशन के रूप में विख्यात चिखलदरा के स्थानीय लोगों को दिन और रात गर्म कपडे का आश्रय लेना पड रहा है. जगह- जगह अलाव भी जलाए जा रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए यहां आनेवाले पर्यटकों से भी भरपूर मात्रा मेें गर्म कपडे लाने का मशवरा दिया गया है.
सेमाडोह, बरमासत्ती बेहद कूल
धामणगांव गढी मार्ग के आलाडोह के पास बरमासत्ती, घटांग मार्ग के मध्यप्रदेश अंतर्गत कुकरू, खामला और बाघ प्रकल्प के सेमाडोह परिसर के माखला में प्रतिवर्ष सबसे कम तापमान दर्ज किया जाता है. यहां ओस की बूंदे भी जम जाती है.
लगातार गिरता तापमान
चिखलदरा में पिछले 20 दिनों से पारा लगातार गोता लगा रहा है. यह अहसास यहां के लोगों ने किया है. प्रसिध्द पर्यटन स्थल होने के बावजूद यहां तापमान गिनने का यंत्र न रहने पर लोगों ने आश्चर्य मिश्रित क्रोध व्यक्त किया है. जाने माने मौसम विशेषज्ञ डॉ. अनिल बंड ने भी चिखलदरा में तापमापी लगाने की मांग दोहराई है. फिलहाल जो आंकडे सामने आ रहे हैं. वह सिपना कॉलेज में स्थित तापमापी यंत्र पर दर्ज होने की जानकारी है.

Back to top button