बाल विकास संस्था शिविर का शुभारंभ

संत गाडगेबाबा छात्रालय के प्रांगण में आयोजन

दर्यापुर/ दि. 7– स्थानीय संत गाडगे बाबा छात्रालय के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी श्री संत ब्रम्हलीन वासुदेवजी महाराज की कृपा व प्रेरणा से स्थापित कृपासागर श्री संत वासुदेवजी महाराज मानवता सेवा ट्रस्ट द्बारा संचालित श्री संत भास्कर महाराज आदर्श बाल विकास सुसंस्कार शिविर का आयोजन 1 से 21 मई के दौरान किया गया है.
शिविर का शुभारंभ हभप प्रकाश सित्रे की अध्यक्षता में तथा संस्थाध्यक्ष हभप सागर महाराज परिवार, हभप श्री ज्ञानेश्वर महाराज तिडके, राजेंद्र धोटे, गजानन कोकाटे, रमेशराव अवघाते, प्राचार्य गोपालराव गौरखेडे की उपस्थिति में किया गया. शिविर में संस्कृत वाड्मय, श्रीमद भागवत गीता तथा भागवत महापुराण के कुछ श्लोक, आध्यात्मिक ज्ञान विषय पर प्रश्नोत्तर, हरिपाठ, औषधोपचार, गायनवादन, भारूड, योगासन, मलखांब, लेझीम, लाठीकाटी, तायकांडो तथा समाज प्रबोधन में दहेजबली, व्यसन मुक्ति, संतों के चरित्र, महापूज्यों के चरित्र आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में सदिच्छा भेंट देकर सहकार्य करें, ऐसा आवाहन शिविर मुख्याध्यापक हभप मंगेश महाराज गावंडे, शिविर प्रमुख हभप वैभव महाराज तराल, उप मुख्याध्यापक ऋषिेकेश महाराज सरोदे, प्रवीण सित्रे, गोपाल वडतकर ने किया है.

Back to top button