नाबालिग के गर्भवती होने से बालविवाह का मामला उजागर

अमरावती /दि.30 – परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में रहनेवाली 15 वर्षीय नाबालिग के गर्भवती हो जाने के चलते बालविवाह का मामला उजागर हुआ. जिसके बाद पुलिस ने 28 सितंबर को विशाल तोटे (22, भैसदेही, जि. बैतूल, मप्र) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में रहनेवाली साढे 15 वर्षीय नाबालिग लडकी विगत फरवरी माह में अपने प्रेमी रहनेवाले विशाल तोटे के भैसदेही तहसील स्थित गांव में पहुंच गई थी. जहां पर विशाल ने उसके साथ 22 फरवरी को गांव के ही एक मंदिर में हार पहनाते हुए कथित तौर पर विवाह कर लिया था. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे और शारीरिक संबंध होने के चलते उक्त नाबालिग लडकी गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही परतवाडा पुलिस ने विशाल तोटे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Back to top button