बच्चों का विवाद : दो परिवार भिडे, 14 नामजद

नांदगांव खंडेश्वर के मोमिनपुरा की घटना

अमरावती/ दि. 24– नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के मोमिनपुरा में घर के सामने खेल रहे बच्चों में आपसी विवाद हुआ. जिसके चलते दो परिवार के सदस्य आमने-सामने हुए. उनके बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना कल रविवार, 23 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे घटी. पुलिस ने दोनों की परिवार के 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
सबीना केसर मो. दानिश इकबाल शेख नामक महिला ने पुलिस थाने में शिकायत में बताया कि उनका बेटा घर के सामने खेल रहा था. बच्चों का खेलते समय आपस में विवाद हो गया. इस बात को लेकर पडोसी शेख रफीक शेख हाफीज, नुसरत बानो शेख रफीक, जैनउन्नबी शेख हाफीज, शेख मोहसीन शेख हाफीज, शेख अकील शेख हाफीज, शेख शकील शेख हाफीज,शेख शफी शेख हाफीज तथा आसमा परवीन शेख शफी आदि ने उसे और उसकी सास, ससुर,पति, देवर को बेदम पीटा. दूसरी तरफ नुसरत परवीन अब्दुल रफीक नामक महिला ने दी शिकायत में बताया कि मो. मुश्ताक मो. वहाद, शाफी सुमा मो. मुश्ताक, मो. दानिश मो. मुश्ताक, मो. मोहनिश मो. मुश्ताक, मो. शाहीद मो. मुश्ताक, शबीना परवीन, शेख दानिश आदि ने उसे, उसके बेटे और परिवार के सदस्यों को लात घूसों से बेदम पीटा. इस शिकायत पर दोनों ही परिवार के 14 लोगों के खिलाफ धारा 143,147, 149, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button