तिरंगे के रंग में रंगे नौनिहाल

अमरावती – गत रोज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का खुमार सभी के सिर चढकर बोला. जिससे नौनिहाल यानि छोटे बच्चे भी अछूते नहीं रहे और छोटे-छोटे बच्चों ने भी तिरंगे झंडे को बडे जोशो- खरोश के साथ सलामी दी. प्रस्तुत छायाचित्र में गुरजससिंह नमनसिंह सलूजा, निहारा भारदे, मोहम्मद हशीशर खान, हाशीम खान व नाशरा फातिमा तिरंगे झंडे के साथ स्वाधीनता दिवस का उल्लास मनाते नजर आ रहे है.

Back to top button