कल सुबह 11 बजे से बच्चे निकालेंगे लॉटरी

इच्छुकों की धडकनें तेज

* मनपा चुनाव आरक्षण ड्रॉ कुछ घंटों में
* 15 अधिकारी और प्रशासन तैयार
अमरावती/ दि.10- महापालिका के आगामी जनवरी में संभावित आम चुनाव के लिए जातिगत और महिला आसनों के आरक्षण का ड्रॉ खुलने में अब 15-16 घंटे ही शेष रह गये हैं. ऐसे में इच्छुकों की दिलों की धडकन तेज हो जाने का दावा कर जानकारों ने बताया कि महापालिका के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर में कल सुबह 11 बजे से शुरू होनेवाली समस्त प्रक्रिया पर सभी की निगाहें लगी है. मनपा के चुनाव विभाग ने बताया कि 15 अधिकारियों को आरक्षण ड्रॉ के लिए मुकर्रर किया गया है. उसी प्रकार मनपा शालाओं के नन्हें मुन्ने 5 बच्चे आरक्षण की लॉटरी निकालेंगे.
87 स्थान, 44 पर महिलाएं
महापालिका चुनाव अधिनियम के अनुसार आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. उनमें भी अब एससी, एसटी, ओबीसी सीटों का निर्धारण कल 11 नवंबर के ड्रॉ के साथ होगा. अनुसूचित जाति के लिए 15 सीटें आरक्षित होगी. उनमें 4 स्थान महिलाओं हेतु रहेंगे. अनुसूचित जनजाति की दो सीटें रहेगी. उसमें भी एक पर महिला का हक होगा. अन्य पिछडा वर्ग अर्थात ओबीसी की 23 सीटों में 12 स्थानों पर ओबीसी महिला चुनी जानी है. 47 स्थान ओपन वर्ग के रहेंगे. उसमें भी 23 स्थानों पर सर्वसाधारण महिला का चयन होगा.
कल होनेवाली आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया महत्वपूर्ण होने से सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि, पदाधिकारी उमडेंगे. मनपा प्रशासन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु प्रयत्नशील है. ऐसे में कल बाबासाहब आंबेडकर सभागार आकर्षण का केन्द्र रहनेवाला है.
आरक्षण सीटें (महिलाएं)
एससी      15 (8)
एसटी       2 (1)
ओबीसी    23 (12)
ओपन      47 (23)
कुल         87 (44)

Back to top button