जन्मदाता ही बना मासूम का कातिल
शराबी पिता ने 8 वर्षीय बेटी की चाकू मारकर नृशंस हत्या

नागपुर/दि.14 – पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना ने राज्य की उपराजधानी नागपुर को झकझोर कर रख दिया है. वाठोडा पुलिस थाना क्षेत्र के सरोदे नगर में एक शराबी पिता ने महज पत्नी से बदला लेने की नीयत से अपनी ही 8 वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृत बच्ची का नाम धनश्री है. आरोपी पिता की पहचान शेखर कृष्णराव शेंदरे (45) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार शेखर लंबे समय से शराब के नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. आए दिन मारपीट और विवाद से तंग आकर उसकी पत्नी शुभांगी उससे अलग रह रही थी. पति-पत्नी के अलग होने के बाद भी शेखर ने बेटी धनश्री का कब्जा अपने पास रखा था. उसकी बुजुर्ग मां कुसुमबाई शेंदरे मजदूरी और घरेलू काम कर पोती की देखभाल कर रही थीं. वहीं शुभांगी लगातार बेटी की कस्टडी की मांग कर रही थीं, लेकिन शेखर ने कई बार धमकी दी थी कि मैं बेटी की जान ले लूंगा, लेकिन उसे तुम्हें नहीं दूंगा.
बुधवार सुबह स्कूल जाने से पहले धनश्री ने अपनी दादी से पानी मांगा. उसी दौरान शराब के नशे में धुत शेखर ने पहले बच्ची के साथ मारपीट की और फिर पास में पड़े सब्जी काटने के चाकू से उसकी छाती पर वार कर दिया. एक ही वार दिल को चीरता हुआ निकल गया, जिससे बच्ची लहूलुहान हो गई. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और दादी मौके पर पहुंचे और तत्काल बच्ची को वाठोडा पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद धनश्री को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस की दूसरी टीम ने मौके पर पहुंचकर नशे में बेसुध पड़े शेखर शेंदरे को गिरफ्तार कर लिया और खून से सना चाकू भी जब्त किया. पुलिस के अनुसार शेखर के खिलाफ पहले से भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
* पहले ही दी थी हत्या की धमकी
जांच में सामने आया है कि आरोपी की शराब की लत और हिंसक व्यवहार के कारण ही उसकी पत्नी उससे अलग रह रही थी. बेटी की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था और शेखर ने पहले ही पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसे उसने अब सच कर दिखाया. इस हृदयविदारक घटना से पूरे नागपुर शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.