अभिनंदन बैंक की बांधकाम समिति के मुखिया चोरडिया का कहना
कार्पोरेट बिल्डिंग साकार करने का सुकून

* अभिनंदन हाईट्स बनने की इनसाइड स्टोरी
* भवन निर्माता नवीन चोरडिया की कल्पना और समस्त बैंक का साथ
अमरावती/ दि. 29-भवन निर्माण के कारोबार में वर्षो से जुडे रहने, अनेकानेक अपार्टमेंट, मार्केट और भवन बनाने उपरांत भी अभिनंदन हाईट्स के निर्माण पश्चात जो सुखद अनुभूति मुझे और सभी सहयोगियों, साथियों को हुई है. वह वर्णनातीत है. मैं इस सुखद अनुभूति को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. अभिनंदन बैंक की यह अमरावती की आनेवाली पीढी को सौगात कह सकते हैं. इन शब्दों में बिल्डर और अभिनंदन बैंक की भवन निर्माण समिति के मुखिया नवीन चोरडिया ने अपनी भावनाएं व्यक्त की. वे अभिनंदन हाईट्स के कल 30 अक्तूबर को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्तेे होने जा रहे ऐतिहासिक लोकार्पण की पूर्व संध्या अमरावती मंडल से विशेष बातचीत कर रहे थे. अपने नाम के अनुरूप नित नई कल्पनाएं अंबा नगरी में लाने और उसे स्वरूप देने हेतु प्रसिध्द नवीन चोरडिया ने लगभग 5 वर्ष पूर्व आए बैंक के अपने भवन के विचार से लेकर आज उसके साकार तथा विधिवत लोकार्पण की बेला तक यात्रा की इनसाइड स्टोरी इस बातचीत में बतलाई.
अमरावती मंडल के लक्ष्मीकांत खंडेलवाल से वार्तालाप में चोरडिया ने बताया कि कैसे भवन निर्माण का विचार आया, जगह की तलाश, अनेक नगरों, शहरों में जाकर विभिन्न भवनों का अवलोकन और सभी तरह की ृजानकारी एकत्रित कर अभिनंदन हाईटस को बेजोड स्वरूप दिया गया. उन्होंने संपूर्ण महत कारज में अध्यक्ष एड. विजय बाबू बोथरा, संचालक बोर्ड अध्यक्ष सुदर्शन गांग, आर्कीटेक्ट आकाश मोहता, नवल झंवर, रितेश लढ्ढा और सभी संचालकों के साथ, सहयोग, योगदान का विशेष उल्लेख किया.
अपना भवन बनाने का विचार
स्वयं सफल बिल्डर और भवन निर्माण कंपनी के संचालक नवीन चोरडिया ने बताया कि 2020 में अभिनंदन बैंक के स्थापना के 22 वर्ष हो चुके थे. ऐसे में संचालक मंडल की सभा में विचार आया कि बैंक का कामकाज प्रगति पर हैं. सतत विस्तार हो रहा है. ऐसे में बैंक का अपना एक भवन होना चाहिए. उपरांत संचालक मंडल ने लगे हाथ सर्व सम्मति से भवन निर्माण का निर्णय कर लिया.
नवीन चोरडिया को दायित्व
संचालक मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पश्चात निर्माण समिति का भी गठन हुआ. नवीन चोरडिया को भवन निर्माण क्षेत्र का व्यापक अनुभव होने से सभी ने एक राय एवं एक स्वर में यह जिम्मेदारी निर्वहन के लिए नवीन चोरडिया को ही सौंपी. चोरडिया ने भी बैंक के दो दशकों से अध्यक्ष और सफल- सुघड नेतृत्व एड विजय बोथरा, सुदर्शन गांग को साथ लेकर कार्यारंभ किया.
प्लॉट की तलाश और कैम्प रोड का चयन
चोरडिया ने अमरावती मंडल को बताया कि अभिनंदन बैंक का अनेक शाखाओं में भी विस्तार हो गया था. ऐसे में भव्य वास्तु निर्माण का सपना हम सभी ने देखा. उसके लिए प्लॉट की खोज शुरू की गई. अनेक स्थान देखने के बाद कैम्प रोड पर यह करीब 7 हजार वर्गफीट का प्लॉट सभी को पसंद आया. कालांतर में उसे बैंक ने क्रय किया. लोकेशन महत्वपूर्ण होती है. यह लोकेशन समस्त संचालक मंडल के साथ- साथ अधिकारियों और प्रमुख लोगों से भी चर्चा करने पर उन्हें पसंद आयी.
राजकोट, हैदराबाद के दौरे
नवीन चोरडिया अपने कामकाज में परफेक्टनेस के लिए विख्यात है. मिलनसार स्वभाव के धनी चोरडिया ने बैंक के अध्यक्ष और संचालक मंडल के सामने कल्पना के द्बार खोल दिए. उनकी कल्पना से ही बैंक के भवन को कार्पोरेट हाउस जैसा बनाने पर सभी ने सम्मति दर्शा दी. तत्पश्चात अनेक शहरों, नगरों में बने विभिन्न बैंकों के विशाल भवनों का अवलोकन प्रारंभ हुआ. प्रत्यक्ष रूप से हैदराबाद, राजकोट, कॉटोल, यवतमाल आदि अनेक नगरों पर जाकर चोरडिया, अध्यक्ष विजय बोथरा, बोर्ड अध्यक्ष सुदर्शन गांग भी अवलोकनार्थ पहुंचे. बेशक उनके साथ शहर के प्रसिध्द वास्तुविद आकाश मोहता और उनके सहयोगी भी साथ रहे. दर्जनों इमारतों का विभिन्न शहरों, नगरों में जाकर अध्ययन किया. अनेक बातें और सुविधाओं पर ध्यान दिया. फिर अपनी वास्तु तैयार करने के लिए नये सिरे से कल्पना की उडान शुरू हुई.
कार्पोरेट हाउस का बताया विचार
नवीन चोरडिया ने साक्षात्कार में बताया कि बैंक का भवन रहने पर भी कार्पोरेट हाउस जैसा निर्माण का विचार उन्होंने अध्यक्ष और संचालक मंडल के साथ शेयर किया. अपनी सोच को बतलाया. वे चाहते थे कि बैंक का भवन बैेंक जैसा न लगे. उसे कार्पोरेट लुक देने पर जोर रहा. सभी की सम्मति से कार्य प्रारंभ करने का निर्णय किया गया. खाते धारकों के साथ साथ नई पीढी की सोच का विचार सर्वप्रथम करने की बात नवीन चोरडिया ने कही. चोरडिया ने बताया कि यंग जनरेशन बैंक के पुराने ढर्रे से उतना सरोकार नहीं रखती. उसी प्रकार डिजिटल बैंकिंग के इस दौर को और आनेवाले कल को ध्यान में रखकर यह वास्तु साकार करने का प्रयत्न रहा. सभी का सहयोग कदम- कदम पर मिलता रहा. जिससे उत्साह बढता गया. काम में प्रत्येक घडी पर आनंद आता रहा.
2021 में रखी गई नींव
उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2021 में कोरोना महामारी का दौर बीतने पश्चात बडे उत्साह, उमंग से अध्यक्ष एड. विजय बोेथरा और समस्त संचालक मंडल के साथ अभिनंदन हाईट्स का शिलान्यास किया गया. पहले दिन से ही समस्त निर्माण कार्य प्लानिंग के साथ किया गया.
पीटी स्लैब पध्दति
नवीन चोरडिया ने बताया कि 7 हजार वर्ग फीट का विस्तृत प्लॉट रहने पर भी उसमें अधबीच में कॉलम या पिलर और खचका न आनेदेने की सावधानी बरती गई. पीटी स्लैब पध्दति अपनाई गई. जिससे सभी कॉलम और पीलर्स एक ओर हो गये. भव्य भवन का निर्माण किया गया. जिससे आज बैंक की वास्तु में प्रवेश करते ही पग- पग पर वह प्लानिंग अधोरेखित होती है. वास्तु में प्रवेश करने पर खातेधारक हो या अन्य कोई वहां सुखद अनुभूति होने का एक प्रमुख कारण इसका वास्तुशास्त्र के अनुरूप साकार होना भी है.
सभी चीज के कोटेशन, किफायत भी बरती
बैंक भले ही लाभ कमा रही है. प्रगति पथ पर अग्रसर है. इसके बावजूद बैंक के भवन का निर्माण किफायत से करने का सदैव विचार रखा और इसी के अनुरूप एक-एक चीज, फर्निचर, सुविधा सभी के लिए पुन: आर्कीटेक्ट, संचालक मंडल तथा पदाधिकारियों के साथ गांव – गांव के दो दर्जन से अधिक दौरे करने की जानकारी नवीन चोरडिया ने दी. उन्होंने बताया कि एक- एक चीज को मोलभाव कर लाया गया है. बैंक सभी की है. इसीलिए सोच विचार कर खर्च करने का मानस रहा. बेशक सभी के साथ से यह संभव हो सका.
23 हजार वर्ग फीट का बांधकाम
नवीन चोरडिया ने बताया कि लगभग 23- 24 हजार वर्ग फीट का निर्माण कार्य किया गया है. पहले माले पर बैंक की कैम्प शाखा का कार्यालय है. दूसरे माले पर अध्यक्ष और अधिकारियों, पदाधिकारियो के कैबिन तथा लॉकर्स हैं. तीसरे माले पर मीटिंग हॉल हैं. उसी प्रकार सुसज्जित ऑडीटोरियम भी एक बडी विशेषता कही जा सकती है. 150 से अधिक लोगाेंं की बैठने की आरामदेह व्यवस्था के साथ इकोस्टिक बनाया गया है अर्थात साउंड इको नहीं होता. स्पष्ट सुनाई पडता है.
सभी आधुनिक सुविधाएं
बैंक में नये जमाने को ध्यान में रखते हुए सभी आधुनिक सुख सुविधाएं अभिनंदन हाईट्स में रखी गई है. छोटी – छोटी बात का ध्यान दिया गया है. चेयरमैन का कैबिन और चेंबर अलग- अलग बनाया गया है. उपरी मंजिल पर बैंक का मुख्यालय रहने के साथ वहां भी सभी व्यवस्था नई तकनीक को अपनाते हुए की गई है. कार्पोरेट लुक एलीवेशन दिया गया है. इमारत का फायर ऑडिट हो चुका है. भूकंप रोधी और अग्निरोधी व्यवस्थाएं की गई है.
लॉकर्स की व्यवस्था शानदार
बैंक मेें 540 लॉकर्स एक ही स्थान पर सुरक्षित रहने के साथ महिलाओं की सुविधा का भरपूर ध्यान रखा गया है. आइना और ड्रेसिंग टेबल की सुविधा दी गई है. महिलाएं आए लॉकर्स से अपने आभूषण निकाले और धारण करें. फिर इसी प्रकार आए और गहने उतारकर सुरक्षित लॉकर में रख दें. एक साथ इतनी मात्रा में सुरक्षित लॉकर सेफ झोन समस्त विदर्भ में कहीं नहीं है.
आनंद द्बिगुणित हो गया
नवीन चोरडिया ने कहा कि पूरे मन से जिस वास्तु को बनाने के लिए पिछले 4-5 वर्षो से वे और सहयोगी तथा समस्त अभिनंदन बैंक संचालक मंडल लगा हुआ था, ऐसी वास्तु का सीएम साहब के कर कमलों द्बारा लोकार्पण किए जाने की बेला से हम सभी का आनंद, उल्लास कई गुना बढ गया है. निश्चित ही यह ऐतिहासिक बेला है. अमरावती की नई पीढी को सहकारिता क्षेत्र की एक बैंक द्बारा दी गई सौगात इसे कह सकते हैं.
हैप्पीनेस की सीमा नहीं
बांधकाम समिति सभापति नवीन चोरडिया ने कहा कि अभिनंदन हाईट्स के निर्माण पर उनकी हैप्पीनेस की सीमा नहीं है. इतना आनंद, खुशी उन्हें आज तक अन्य किसी भवन के निर्माण में नहीं मिली थी, इतनी प्रसन्नता आज हो रही है. चोरडिया ने दावा किया कि प्रत्येक खातेधारक के साथ- साथ अभिनंदन हाईट्स में प्रवेश करनेवाले सभी को सुखद अनुभूति होगी.





