जिप चुनाव के लिए सर्कल और गण पुराने ही रहेगें

नए आरक्षण की सभी को उत्सुकता

* विभाजन सहित प्रभाग रचना के अधिकार जिलाधीश के पास
अमरावती/ दि.17- वर्ष 2011 में हुई जनगणना का मानक कायम रखते हुए जिला परिषद व पंचायत समिती चुनाव गट व गण के विभाजन सहित प्रभाग रचना के अधिकार जिलाधिकारी को प्रदान किए गए है. इसके मुताबिक 18 अगस्त को जिलाधिकारी प्रभाग रचना को अंतिम रूप देकर विभागीय आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की पृष्ठभूमि पर ग्राम विकास विभाग में प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित किया है. इस बार वर्ष 2011 की जनगणना के मानक और वर्ष 2017 की प्रभाग रचना को विचार में रख उसे कायम रखा गया है. जिसमें जिला परिषद के 59 सर्कल (गट) और उसके तहत प्रत्येक गट में पंचायत समिती के 2 ऐसे 118 गण (सदस्य) रहेगी, ऐसा ग्रामविकास विभाग ने स्पष्ट किया है. वर्ष 2011 के मानक के मुताबिक जिले में जनसंख्या 18 लाख 4 हजार 514 है. और इसमें 3 लाख 38 हजार 904 अनुसूचित जाति और 3 लाख 60 हजार 390 अनुसूचित जनजाति की संख्या है. इसके मुताबिक सर्कल और गण की प्रभाग रचना होने के बाद आरक्षण निश्चित होगा और पश्चात जिला स्तर पर सभापति का आरक्षण ड्रॉ निकाला जाएगा. जिला परिषद अध्यक्ष पद का आरक्षण ड्रॉ शासन स्तर पर निकाला जाएगा. इन सभी ड्रॉ की तरफ इच्छुकों की नजर लगी हुई है. इस प्रभाग रचना के लिए प्रशासकीय यंत्रणा काम से लग गई है. इन सभी प्रक्रिया की जिम्मेदारी जिलाधिकारी आशीष येरेकर के मार्गदर्शन में पूर्ण की जानेवाली है.
तहसील निहाय पंस गण और जिप के सर्कल
तहसील जनसंख्या सर्कल गण
धारणी 165891 05 10
चिखलदरा 108534 04 08
अंजनगांव सु. 104523 03 06
अचलपुर 171836 06 12
चांदूर बजार 175894 06 12
मोर्शी 145381 05 10
वरूड 157173 05 10
तिवसा 92246 03 06
अमरावती 141270 05 10
भातकुली 104293 03 06
दर्यापुर 132248 04 08
नांदगांव खं. 116238 04 08
चांदूर रेल्वे 77131 02 04
धामणगांव रे. 111856 04 08
कुल 1804514 59 118

मतदाता जनजागृति के लिए ‘स्विप’ अभियान
चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्विप उपक्रम के जरिए जनजागरण किया जानेवाला है. मतदाता सूची में नाम तलाश ने के लिए पोर्टल, एक अ‍ॅप, कॉल सेंटर, चैटबॉट उपलब्ध करना, मतदाताओं को शपथ देना, महाविद्यालय- विद्यापीठ में विविध स्पर्धा, फलक, होर्डींग लगाना , स्वयंसेवी संस्था व लोगों की सहायता व राजनीतिक दलों की बैठके ली जानेवाली है.

* अचलपुर में एक सर्कल बढा तथा चांदूर रेलवे में एक कम
अचलपुर तहसील में कुछ गांव का पुनर्वसन हुआ है और चांदूर बाजार तहसील के एक बडे गांव का समावेश होने से इस तहसील में 5 की बजाय 6 सर्कल हो गए तथा जनसंख्या के प्रतिशत में कमी आने से चांदूर रेलवे तहसील में एक सर्कल कम हुआ है.

* प्रभाग रचना की 14 जुलाई से शुरूआत व कार्यक्रम
– अधिसूचना घोषित करना 14 जुलाई
– आपत्ति, सूचना प्रस्तुत करना 21 जुलाई
– विभागीय आयुक्त को प्रस्ताव 28 जुलाई
– आपत्ति पर सुनवाई लेकर निर्णय 11 अगस्त
– अंतिम मंजूरी के लिए आयोग को रिपोर्ट 18 अगस्त

Back to top button