ट्रॉफिक नियमों का नागरिक पालन करें
जिले में सडक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा
अमरावती/दि.20 – सडक सुरक्षा अभियान का सोमवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल के हाथों शुभारंभ किया गया. जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का भी आयोजन किया गया था. जिसमेें जिले में सडक सुरक्षा अभियान का अच्छी तरह से अमल किया जाए, और इस संबंध में जनजागृती की जाए ऐसे आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने इस समय दिए.
जिले में 18 जनवरी से सडक सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया है. यह अभियान 17 फरवरी तक चलाया जाएगा ऐसा बैठक में जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा. इस समय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजा गीते, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी. थोटांगे, उपविभागीय अभियंता आर.एम.वाघ, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक प्रमोद नरवणे, प्रभारी एसीपी ट्रॉफिक राहुल आठवले, महाराष्ट्र सडक विकास महामंडल के उप अभियंता एस.एम. फुरसुले, मनपा सहायक अभियंता लक्ष्मण पावडे, नागरी संरक्षण जिला समादेशक सागर सिंह कनकुरे उपस्थित थे.
विविध उपक्रम चलाए
सडक सुरक्षा अभियान अंतर्गत शासन द्बारा दिए गए आदेश पर चौक सभा लेना, सडक सुरक्षा बैनर्स लगाना, जानकारी के लिए पत्र व हैंडविल वितरण करना, वाहन चालक के लिए यातायात प्रबोधन पर कार्यशाला का आयोजन करना, वाहनों को रिप्लेक्टर लगाने, ब्लैक स्पॉट, शाला, महाविद्यालयों में जनजागृती करना, डिवायडर पर रंग रोगन करना तथा चित्रकला व निंबध स्पर्धा आयोजित करना, वैद्यकीय शिविर का आयोजन करना इन सब बातों का समावेश किए जाने से दुर्घटनाओं का प्रमाण कम होगा ऐसा बैठक में कहा गया.
नियमों का पालन करें
वाहन चालकों ने जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाना चाहिए तथा ट्रॉफिक नियमों का कडा पालन करना चाहिए. जिससे दुर्घटनाओं का प्रमाण कम होगा. वाहन चालकों ने अपने साथ दूसरो के जान की भी चिंता करनी चाहिए व ट्रॉफिक नियमों का पालन करना चाहिए.
– शैलेश नवाल,
जिलाधिकारी अमरावती





