शहर में बिजली की आंखमिचौनी से नागरिक हो रहे त्रस्त

महावितरण की कार्यप्रणाली को लेकर बबलू शेखावत आक्रामक

* अधिकारियों को बेशरम का पौधा देकर करेंगे सम्मानित करने की दी चेतावनी
अमरावती/दि.2-वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है तथा विद्युत विभाग द्वारा मानसून पूर्व कोई तैयारी नहीं की गई है. 28-29 जुलाई को जब शहर में हल्की वर्षा तथा कुछ हवा चली, तो हैदरपुरा, फ्रेजरपुरा, संजीवनी कॉलोनी, चपरासीपुरा के सभी क्षेत्रों में 12-18 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. महावितरण की कार्य पद्धति में बदलाव नहीं हुआ और नागरिकों की समस्या का समाधान नहीं होने पर शहर कांग्रेस की ओर से अधिकारियों को बेशरम का पौधा देकर सम्मानित करने की चेतावनी कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी है.
उन्होंने कहा कि सांसद बलवंत वानखडे द्वारा महवितरण के साथ बैठक कर उपाय सुझाने के बाद भी, उन्होंने विद्युत आपूर्ति के संबंध में व्यवहार भेदभावपूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण विभाग द्वारा शहर के नागरिकों से बिजली बिल वसूला जा रहा रहा है तथा नागरिकों को अनियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रहीं है. यह बहुत बडी बात है कि बिजली आपूर्ति बंद होने के 1-2-3 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल करने और नागरिकों को राहत देने के बजाय, बिजली आपूर्ति बहाल करने में 12-18 घंटे लग जाते हैं. इससे यह साबित होता है कि बिजली वितरण विभाग के लिए बिजली बिल वसूलना बहुत जरूरी है. महावितरण को नागरिकों की सुविधा से कोई लेना-देना नहीं. विभाग की इस हरकत से अगर शहर के किसी भी नागरिक से बिजली बिल वसूलने के लिए किसी भी तरह की जबरदस्ती की जा रही. लेकिन अब विभारी द्वारा ग्राहकों से किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार किया तो कांग्रेस पार्टी खुद ही सबक सिखाएगी. साथ ही अगले 3-4 दिनों में बार-बार होने वाली रुकावटों को दूर किया जाना चाहिए. वडाली पावर स्टेशन पर एक जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी महवितरण के अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता को बेशरम का पौधा देकर सम्मानित करेगी.

Back to top button