अनियमित जलापूर्ति की समस्या से नागरिक त्रस्त
कांग्रेस के नेतृत्व में नप प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेल्वे/दि.30 – पिछले एक साल से चांदूर रेलवे शहर में अनियमित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है. नागरिकों को पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड रही है. शहर के कई इलाकों में चार-पांच दिन में केवल एक बार ही नल में पानी आता है, वह भी बहुत कम दबाव से. महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को पानी की एक बाल्टी के लिए भटकना पडता है. कुछ इलाकों में लोगों को कुओं और निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस गंभीर समस्या की ओर कई बार नगर परिषद प्रशासन का ध्यान आकर्षित किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इसी के विरोध में चांदूर रेलवे शहर कांग्रेस कमेटी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए नगर परिषद कार्यालय पर आंदोलन किया. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द जलापूर्ति सुचारु नहीं की गई, तो भव्य आंदोलन किया जाएगा.
जनता की समस्या प्रशासन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर परिषद पहुंचे और जलापूर्ति विभाग के अभियंता को निवेदन सौंपा. आंदोलन के बाद जल विभाग के अभियंता ने सात दिनों के भीतर समस्या समाधान का लिखित आश्वासन दिया. इस आंदोलन में परीक्षित जगताप, शिट्टु सूर्यवंशी, प्रा. प्रभाकर वाघ, अमोल होले, श्रीनिवास सूर्यवंशी, हर्षल वाघ, रूपेश पुडके, देवानंद खुणे, प्रफुल कोकाटे, कल्पना लांजेवार, सीमा कलावटे, पूजा वाघ, राजश्री माने, शेख रिजवाना, अजय होटे, सारंग देशमुख, सागर बोंडे, राजेश बनसोड, अनिल वगारे, सनी सावंत, महेश कलावटे, सतीश देशमुख, भीमराव खराटे, राजू लांजेवार, अनीस सौदागर, सुमेध सरदार, प्रतिक भैसे, सतपाल वरठे, सक्षम वानखड़े, शरद घासले, रमेश गिरवळकर, अनिल फरकाडे, संजय कोल्हे, विलास मोटघरे, नरेंद्र मेश्राम, गोपाल अविनाशे, राहुल राऊत, भीमराव पवार, करण मेश्राम समेत बडी संख्या में नागरिक, महिलाएं, युवा, आघाडी के कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.





