अधिसूचना सेवा का नागरिक लाभ लें
संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल का आवाहन

अमरावती /दि.30 – महाराष्ट्र शासन के 105 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत ई-गव्हर्नन्स कार्यक्रम तथा सेवा विषयक उपक्रम अंतर्गत 6 मई से 2 अक्तूबर तक सभी संभाग व क्षेत्रीय कार्यालयों में सेवा कर्मी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत ‘आपले सरकार पोर्टल’ पर विविध विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं का नागरिक लाभ ले, ऐसा आवाहन संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने किया.
‘आपले सरकार पोर्टल’ अंतर्गत अधिसूचित सेवा सभी नागरिकों को समय पर उपलब्ध कराने व शिकायतों का जलदगति से निवारण करने यह मुख्य उपक्रम है. महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को महाराष्ट्र शासन की ओर से अधिसूचित सेवा पारदर्शक व गतिमान बनाने महाराष्ट्र लोकसेवा अधिकार अधिनियम 2015 पारित किया गया है. इसका उद्देश्य नागरिकों को सहजता के साथ व समय पर सेवा उपलब्ध कराने का है. राजस्व विभाग अंतर्गत दी जानेवाली इन सेवाओं का लाभ ले, ऐसा आवाहन संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल द्वारा किया गया है.





