राजापेठ अंडरपास मार्ग पर जलजमाव से नागरिक परेशान

हर दिन बारिश के कारण पानी से भर जाता है मार्ग

* मनपा के दल को घंटो करनी पडती है मशागत
* आज सुबह से वन वे मार्ग शुरू
अमरावती/दि. 20 – अमरावती शहर में राजापेठ और नवाथे चौक पर अंडरपास मूार्ग बनाए गए है. लेकिन बारिश के दिनों में पानी की निकासी की व्यवस्था ठिक तरह से न किए जाने के कारण इस अंडरपास मार्ग पर जलजमाव हो जाता है. मामूली बारिश होने पर भी यहां जलजमाव हो जाता है. जिससे वाहन चालकों सहित पैदल चलनेवाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. पिछले कुछ दिनों से शहर सहित संपूर्ण जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है. ऐसे में राजापेठ अंडरपास मार्ग पर जलजमाव होने से यातायात प्रभावित हो रहा है. हर दिन मनपा का दल मार्ग को खुला करने के लिए अपना पसीना बहा रहा है. बुधवार 20 अगस्त को भी सुबह से इस अंडरपास पर जलजमाव होने से बेरीकेट्स लगाकर एक तरफ का मार्ग ही शुरू रखा गया था. वन- वे यातायात शुरू रहने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.
हर बार बारिश के दिनों में राजापेठ अंडरपास मार्ग पर जलजमाव हो जाता है. घुटनोंं तक पानी जमा हो जाने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो जाता है. हर साल की ऐसी परिस्थिति को देखते हुए भी इस पर स्थायी उपाययोजना नहीं की जा रही है. इस कारण हर वर्ष बारिश के दिनों में जलजमाव होने के बाद मनपा के दल द्बारा मोटर पंप से और सक्शन पंप वाहन से इस पानी को निकाला जाता है. इसके लिए कई घंटे लग जाते है और यातायात तब तक प्रभावित होता है.जल निकासी का प्रबंध ठिक तरह से न किए जाने के कारण हर बार यह परेशानी निर्माण होती है. पिछले पांच दिनों से अमरावती शहर में बारिश होते ही इस अंडरपास मार्ग पर जलजमाव हो जाता है तब एकतरफा मार्ग ही शुरू रखा जाता है. ऐसे में ट्रैफिक जाम होने के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. यातायात पुलिस कर्मी भी घंटो तक अपना पसीना बहाते हुए यातायात सुचारू करने के लिए खडे रहते है. बुधवार 20 अगस्त को भी ऐसी परिस्थिति यहां देखी गई. बेरिकेट्स लगाकर राजापेठ की तरफ आनेवाले मार्ग को बंद कर दिया गया था और मनपा का दल मोटर पंप व सक्शन पंप वाहन लगाकर घुटनों तक जमा पानी निकालने के लिए मशागत कर रहा था. हर दफा बारिश के दिनों यही स्थिति निर्माण होने के बावजूद इसका स्थायी हल और उपाययोजना न किए जाने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. आज सुबह से दोपहर तक ऐसी ही परिस्थिति रहने से आवाजाही में नागरिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडा. अनेक वाहन जलजमाव के कारण अंडरपास मार्ग पर बंद पड गए. जिससे काफी समय तक यातायात प्रभावित हुआ. संतप्त नागरिकों ने उचित उपाययोजना करने की मांग की है.

Back to top button