कचरों के ढेर से संतप्त नागरिक रोड पर लेटे

आंदोलन स्थल पर सुलभा खोडके ने पहुंचकर अधिकारियों को लगाई फटकार

* आंदोलन से रिंग रोड का यातायात ठप
* निगमायुक्त से भी की बातचीत
अमरावती /दि.15 – अंबानगरी में स्वच्छ वायू सर्वेक्षण 2025 में 200 में से 200 अंक प्राप्त कर 3 से 10 लाख आबादी की श्रेणी में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हालांकि शहर में कचरे की समस्या से नागरिक परेशान है. मनपा क्षेत्र के रिंग रोड पर कठोरा जकात नाका के पास एक लेआउट के सामने मनपा की घंटा गाडी से कचरा फेके जाने के कारण यहां पर डंपिंग डिपो जैसी अवस्था बन गई है. इस कारण चारों तरफ बदबू और गंदगी का साम्राज्य है. जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. इसी बात से संतप्त हुए क्षेत्र के नागरिकों ने गुड्डू धर्माले के नेतृत्व में कठोरा रोड पर ठिया आंदोलन शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ आंदोलनकर्ताओं ने सडक पर लेटकर मनपा प्रशासन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. इस आंदोलन के चलते रिंग रोड का यातायात बाधित होने से तनाव जैसी स्थिति निर्माण हो गई थी. नागरिकों ने मनपा प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की. इस दौरान विधायक सुलभा खोडके ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर नागरिकों से बातचीत की.साथ ही मनपा अधिकारियों को कडे तेवर अपनाते हुए आडे हाथो लिया और मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा से भी बातचीत की.
रिंग रोड पर कठोरा जकात नाका के पास नागरिकों द्बारा आंदोलन किए जाने की जानकारी मिलते ही विधायक सुलभा खोडके आंदोलन स्थल पर पहुंची. उन्होंने आंदोलनकर्ताओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्या जानी. नागरिकों ने बताया कि कठोरा नाका के पास की खाली जगह पर मनपा की घंटागाडिया कचरा डाल रही है. इस कारण परिसर में काफी बदबू फैल गई है और कचरों के ढेर के कारण नागरिक परेशान है. साथ ही उन्होंने बताया की लगातार बढ रहे इस कचरे के ढेर के कारण क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. तब विधायक सुलभा खोडके ने तत्काल मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक से संपर्क किया और उन्हें स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने मनपा आयुक्त से आंदोलन स्थल पर आकर व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने का अनुरोध भी किया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने आराधना चौक पर मनमाने ढंग से जमा किए गए कचरे पर नाराजगी व्यक्त की और वहां उपस्थित मनपा कर्मचारियों को कडी फटकार लगाई. आंदोलन स्थल पर बढते तनाव के चलते गाडगे नगर पुलिस का दल भी पहुंच गया था.

* मनपा अधिकारियों ने किया दौरा
विधायक सुलभा खोडके के निर्देशानुसार अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक और स्वच्छता एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जाधव ने घटनास्थल का दौरा किया. इस समय सुलभा खोडके ने अधिकारियों से चर्चा की और इस कचरे को तत्काल उठाने व क्षेत्र में घंटा गाडी से कचरे को किसी निर्जन स्थल पर ले जाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि वे नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ इस तरह का खिलवाड बर्दाश्त नहीं करेगी.

* सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद आश्वासन समाप्त
मनपा प्रशासन से सकारात्मक आश्वासन मिलने और विधायक सुलभा खोडके की मध्यस्थता से नागरिकों ने यह आंदोलन समाप्त किया. सभी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके का आभार माना. आंदोलन समाप्त होने के बाद बाधित हुआ यातायात सुचारू हुआ. इस आंदोलन में अजय देशमुख, अमोल गिरी, सुधीर अढाउ, चचंल देशमुख, गुड्डू धर्माले, संभाजी कुलट, यश बहिरम, सुनिल अढाउ, उज्वल ठाकरे, कमलेश कडू, किशोर नवले, श्यामभाउ माथुरकर, नितीन बोबडे, डॉ. तराल, राजेंद्र लांडे, ज्योत्स्ना देशमुख, हेमा अढाउ, सरिता कडू, सीमा वनवे, जयश्री घुरडे, योगिता गिरी, अनुश्री गोरे, अर्पिता सुपाशे, वैशाली वाखेरकर, ज्योती नेमाडे, सोनाली नांदूरकर, पूनम होले, चंदू खेडकर, विजय वानखडे, प्रदीप बाजड समेत महिला-पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button