नागरिकों को योगाभ्यास का बताया महत्व
योग दिवस पर श्रीकृष्ण भक्त मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.21-श्रीकृष्ण भक्त मंडल द्वारा दीप नगर नंबर 2 मैदान में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. योगगुरु रामकमृष्ण सातपुते ने नागरिकों को प्रशिक्षण देकर योगाभ्यास का महत्व समझाया. विश्व योग दिवस पर क्षेत्र के सभी नागरिकों ने योगाभ्यास का लाभ लिया. इस समय सतीश ढेपे और बाबासाहेब राउत ने योगा के फायदे संबंधी मार्गदर्शन किया. इस समय भालचंद्र काले, प्रकाश लकडे, बिजवे, विजय कदम, प्रा. विनायक बोदडे, विजय अनासने, रमेश निलंगे आदि उपस्थित रहे.





