अवैध शराब के खिलाफ शहर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयां
1.45 लाख से अधिक का माल जब्त

अमरावती /दि.17- शहर में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई कर 1 लाख 45 हजार 590 रुपये का अवैध माल जब्त किया है.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में हाथभट्टी शराब पकड़ी गई. पता चला है कि, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में अपराध शाखा की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर परिहारपुरा, वडाली इलाके में छापा मारा गया. इस दौरान आरोपी अनिता मनोज बेनिवाल (उम्र 45 वर्ष, निवासी परिहारपुरा, वडाली, अमरावती) अपने घर में अवैध रूप से हाथभट्टी शराब बनाते हुए पकड़ी गई. आरोपी के पास से हाथभट्टी शराब, मोहम्मास तथा अन्य सामग्री मौके पर ही नष्ट की गई. इस कार्रवाई में 52,150 रुपये का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाना में महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम की धारा 65(क)(फ)(ड) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
वहीं, राजापेठ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय सुनील चौरगड़े (उम्र 25 वर्ष, निवासी जनता कॉलोनी, अमरावती) को अवैध देशी शराब की ढुलाई करते हुए पकड़ा. आरोपी के पास से देशी शराब कीमत 13,440, दोपहिया वाहन (मो.सा.) कीमत 80,000 ऐसे कुल 93,440 रुपये का माल जब्त किया गया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ राजापेठ थाना में महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम की धारा 65(अ)(ई) के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है.
इन दोनों कार्रवाईयों के जरिए शहर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.





