नशे के कारोबार पर शहर पुलिस की बड़ी एक्शन

ड्रग्ज तस्करों के खिलाफ एमपीडीए लगाने की तैयारी तेज

* सीपी चावरिया ने मंगवाई सभी ड्रग माफियाओं की सूची
अमरावती /दि.12- शहर में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अब और आक्रामक मोड़ ले चुकी है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सभी थानों तथा अपराध शाखा को आदेश देते हुए शहर के सक्रिय व बड़े ड्रग माफिया की पूरी सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक इस सूची में कई ऐसे कुख्यात आरोपी शामिल हैं, जो वर्षों से एमडी ड्रग्स, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त हैं और कई बार पकड़े जाने के बावजूद फिर उसी गुनाह की ओर लौट आए. पुलिस अब ऐसे बार-बार पकड़े जाने वाले माफिया पर एमपीडीए (महाराष्ट्र प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अधिनियम) लगाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. यह कानून लगने पर आरोपी लंबे समय तक जेल से बाहर नहीं आ पाते.
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में अपराध शाखा ने नशे के कारोबार पर बड़े स्तर पर शिकंजा कसने का अभियान चलाया है. पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की. इसमें कई ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुए और मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं, जो युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का काम कर रहा था. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त चावरिया ने दो टूक कहा कि, नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है. एमडी जैसे खतरनाक ड्रग्स बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. जो लोग बार-बार इस अपराध में पकड़े जा रहे हैं, उन पर एमपीडीए जैसी कठोर कार्रवाई कर उन्हें हमेशा के लिए जेल के पीछे रखा जाएगा.
सीपी अरविंद चावरिया ने बताया कि पुलिस टीमें 24÷7 अलर्ट पर हैं और शहर में ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने की रणनीति पर काम चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं भी ड्रग्स की बिक्री, तस्करी या सप्लाई की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचना दें. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
* शहर में जल्द पकडे जाएंगे कई बड़े ड्रग माफिया
पुलिस की सख्त कार्रवाई और एमपीडीए की तैयारी के चलते शहर के कई बड़े ड्रग माफिया पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. शहर को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस तेज रफ्तार से अभियान चला रही है. जिसके चलते बहुत जल्द कई ड्रग्ज माफिया पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Back to top button