नशे के खिलाफ शहर पुलिस की मुहिम शुरु

ऑपरेशन वाईप आऊट के पहले दिन विद्यार्थियों का किया गया मार्गदर्शन

* युवाओं को नशे से दूर रहने की दी गई सलाह, दुष्परिणामों से कराया गया अवगत
अमरावती /दि.14 – अमरावती शहर में विगत कुछ समय से नशे के सौदागरों द्वारा बडी तेजी के साथ अपने पांव पसारे जा रहे है, इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने व्यसनमुक्त शहर की संकल्पना साकार करने हेतु अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत ऑपरेशन वाईप आऊट नामक मुहिम चलानी शुरु की है. जिसके तहत आज पहले दिन शहर पुलिस आयुक्तालय में कई शालेय व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया तथा नशे से दूर रहने के बारे में मार्गदर्शन भी किया गया.
इस समय शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने युवाओं सहित शालेय विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बताया कि, किसी भी तरह का नशा करना एकतरह से किश्तों में आत्महत्या करने के बराबर है. क्योंकि हर तरह का नशा अपनी गिरफ्त में रहनेवाले व्यक्ति को धीरे-धीरे मौत की कगार पर लेकर जाता है. अत: स्वस्थ व आनंदीत जीवन जीने के लिए हर किसी ने हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए. इसके साथ ही सीपी चावरिया ने यह भी कहा कि, इन दिनों शहर के कई शालेय एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी व युवा तथा मध्यमवर्गीय व्यापारी बडे पैमाने पर नशे की गिरफ्त में फसते जा रहे है और एमडी ड्रग्ज व गांजे जैसे मादक पदार्थों का सेवन कर रहे है. जिन्हें नशे की राह से दूर करने के लिए समाज में व्यापक स्तर पर जनजागृति करना बेहद आवश्यक है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर में 13 से 17 अगस्त तक तथा उसके बाद भी नशे के खिलाफ कडी कार्रवाई एवं जनजागृति के लिए ऑपरेशन वाईप आऊट चलाया जाएगा.

* एन्टी नार्कोटिक्स सेल का गठन
इस समय यह जानकारी भी दी गई कि, ऑपरेशन वाईप आऊट के लिए एन्टी नार्कोटिक्स सेल की स्थापना की गई है. जिसके मार्फत शहर के सभी स्कूलो व कॉलेजो सहित संदेहित स्थानों पर नियमित जांच-पडताल की जाएगी. साथ ही शहर के सभी स्कूलो, कॉलेजो व झोपडपट्टीयों में प्रभावी रुप से जनजागरण किया जाएगा.

* 1 जनवरी से 13 अगस्त तक 150 से अधिक कार्रवाई
– इस समय शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने यह भी बताया कि, अमरावती शहर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जारी वर्ष में 1 जनवरी से 13 अगस्त तक ऐसी करीब 153 कार्रवाईयां की गई है.
– जारी वर्ष में एमडी ड्रग के खिलाफ 8 मामले दर्ज करते हुए 31 लाख 82 हजार 408 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की गई और 33 आरोपियों को पकडा गया.
– साथ ही गांजे के खिलाफ 8 कार्रवाईयां करते हुए 15 आरोपी पकडे गए. जिनके पास के 18.28 लाख रुपए मूल्य का 71.210 किलो गांजा जब्त किया गया.
– इसके अलावा हुक्का पार्लर व ई-सिगरेट को लेकर तीन कार्रवाईयां करते हुए 4 आरोपी पकडे गए तथा 5.54 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
– इसके साथ ही गुटखा को लेकर 11 मामलो में 17 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए 40 लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
– इन सबके साथ ही बार, पब, रुफटॉप होटलों पर भी शहर पुलिस द्वारा सतत कार्रवाई की गई.

Back to top button