शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने किया स्वागत
अनेक नेता, कार्यकर्ता बीजेपी और युवा मोर्चा में शामिल

* पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में स्वयं सिध्दांत जतन करने का आवाहन – डॉ. धांडे अमरावती/ दि. 17- भारतीय जनता पार्टी में निकाय चुनाव के इस लबालब सीजन में जोरदार इनकमिंग शुरू है. आज भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल और पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत के प्रबल समर्थक एवं कांग्रेस के राज्य सचिव आकाश तायडे ने पत्नी कल्याणी के संग भाजपा में धूमधाम से प्रवेश कर लिया. उसी प्रकार मसानगंज प्रभाग के दीपक साहू समा्रट और उनके सैकडों समर्थकों ने भी रविवार शाम पार्टी में धूमधाम से प्रवेश किया. उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिले में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जमकर विकास कार्य कर रहे हैं. शहर, जिला, राज्य को प्रगति पथ पर आगे बढा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया है.
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व मेंं प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, किरण पातुरकर, महामंत्री बादल कुलकर्णी, ललित समदुरकर, राधा कुरील, सुनील काले, विक्की शर्मा, सुनील साहू आदि की उपस्थिति में आकाश और कल्याणी तायडे ने भाजपा में प्रवेश किया. पार्टी द्बारा शेगांव रहाटगांव प्रभाग में जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसे पूर्ण करने कटिबध्द रहने की बात आकाश तायडे ने कही.
डॉ. नितिन धांडे ने पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास नारे पर चलते हुए पहले राष्ट्र, उपरांत पार्टी फिर स्वयं को इस सिध्दांत पर कार्य करने का आवाहन किया. डॉ. धांडे ने कहा कि बीजेपी अपने नीति और नियमों की पक्की अनुशासनबध्द पार्टी की विचारधारा सर्वतोपरि है. समाज के सभी घटकों को न्याय देने बीजेपी सदैव अग्रणी रही है. दीपक साहू सम्राट के साथ पार्टी में शामिल होनेवालों में जतिन यादव, दीपक गणेशलाल साहू, नीकेश खुरखरिया, राज गुप्ता, संदीप बागडी, सचिन शालिग्राम साहू, विशाल गुप्ता, निखिल गुप्ता, विशाल ककांनीवाले, आकाश बसेरिया, रोहित मंटोले, बिहारी मोतीलाल साहू, मनीष हुकुमचंद साहू, सुमित मंतोले, विकी जगमलानी, भूषण कुशवाह, सचिन गुप्ता, रोहित गुप्ता, कवि ठाकुर, मुकेश साहू, गोलू बिजोरे, राम अहिरवार, क्रिश संकट, साहिल श्रीवास, अनूप चिप्सवाले, लोकेश साहू, बंटी ठाकुर, संतोष विश्वकर्मा, भुपेन्द्र सिंग ठाकुर, शुभम किशोर गुप्ता, अंश अजय गुप्ता, आनंद रमण साहू ने भी भाजपा में प्रवेश किया.
आकाश तायडे के साथ सहयोगी के रूप में सोनाली चेतन वर्धेकर, दीक्षा अमित मोहोड, लता साहेबराव काकडे, रचना मकेश्वर, मयूरी चेतन भारती, रूपाली राहुल काकडे, सोनाली दखने, राधिका रोहित मानेकर, किरण गिरीश सरटकर, अपर्णा आकाश इंगले, अश्विनी विनित काकडे, सोनम जावरकर, स्नेहल म्हस्के, शामली गोतरकर, जतीन मकेश्वर, शुभम बोरकर, सचिन पावसे, अमित बोरकडे, सिध्दांत वाकडे, अभि सांगलुदकर , यश अरमाले, अनिरूध्द सटके, वैभव वाडोकार, भावेश क्षीरसागर, दुर्गेश चौधरी, सचिन राठोड, अभि जावरे, निखिल यावले आदि उपस्थित थे.





