चोरों के निशाने पर सिटीलैंड कपडा हब
5 दुकानों में लगाई सेंध, 2 से किया लाखों का माल पार

* व्यापारियों में चिंता, शार्ट सर्किट के भय से बंद रखते हैं सीसीटीवी
* पिछले शटर के ताले तोडकर हुआ चोरों का प्रवेश
* 5 वर्षो में 10 वीं चोरी की घटना
अमरावती/ दि. 22- नागपुर रोड के बोरगांव स्थित सिटीलैंड कपडा हब में पांच दुकानों में चोरों ने कटर से ताले तोडकर दुस्साहसी चोरी को अंजाम देकर लाखों की कैश और कीमती चीजें पार कर दी. जिससे समस्त व्यापारी वर्ग में खलबली मची है. सिटीलैंड से लेकर अमरावती तक व्यापारी भयभीत हो हो गये हैं. गनिमत है कि चोर तीन दुकानों का सेंट्रल लॉक नहीं तोड पाए. अन्यथा और भी बडा नुकसान हो जाता. उधर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सरगर्मी से चोरों की खोजबीन आरंभ की है. डीसीपी श्याम घुगे , थानेदार दहातोंडे सहित अधिकारियाेंं ने मौके का बारीकी से मुआयना कर जांच की दिशा बतलाई. इधर सिटीलैंड के अध्यक्ष मुकेश हरवानी ने कहा कि कुछ वर्षो पहले भी हुई चोरियों का कोई पता आज तक पुलिस लगा नहीं पायी है. व्यापारियों को उनका माल लौटाया नहीं गया है. पुलिस गश्त बढाने की नितांत आवश्यकता है.
गेट के पास की दुकानें टारगेट
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह उजागर हुई दुस्साहसी चोरियों में सिटीलैंड के मुख्य प्रवेशद्बार के पास मौजूद दुकानों को ही निशाना बनाया गया. वहां सिक्यूरिटी कैबिन है और सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इसके बावजूद पिछले भाग से आए चोरों ने कटर से शटर के ताले काटे और तरूण कलेक्शन तथा वर्षा साडी इन दो दुकानों से हजारों की कैश चुरा ले गये. तरूण कलेक्शन ने लगभग 37 हजार कैश, चांदी के 40 सिक्के, 150 ग्राम की दो मूर्तियां चोरों ने पार कर दी. यह प्रतिष्ठान कमलेश गगलानी का है. उसी प्रकार प्रदीप सोजरानी संचालित वर्षा साडी से भी चोर इसी प्रकार प्रवेश कर हजारों का माल उडा ले गये.
तीन दुकानों में विफल हुए चोर
अमरलाल बख्तार संचालित साई साडी और दो अन्य दुकानों में चोरी की भी कोशिश उजागर हुई है. अज्ञात बदमाशों ने इन दुकानों के ताले तोड दिए थे. सेंट्रल लॉक नहीं तोड पाए. जिससे साई साडी और एक अन्य प्रतिष्ठान बाल- बाल बच गया. व्यापारी वर्ग सबेरे दुकानों में चोरी की घटनाएं उजागर होते ही घबरा उठा है. सभी ने अपने- अपने प्रतिष्ठान की ओर दौड लगाई.
पहुंची पुलिस, जांच में खुलासे
सूचना मिलते ही नांदगांव पेठ के थानेदार दहातोंडे अपने दल के साथ वहां पहुंचे. छानबीन शुरू की. जिसमें खुलासा हुआ कि घटना के समय वहां के सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इसके बारे में पूछने पर बताया गया कि शार्टसर्किट के भय के कारण रात्रि में कई बार कैमरे व सिस्टम बंद कर दिया जाता है. उसी प्रकार चौकीदारों के विषय में पता चला कि वे भी कदाचित ड्यूटी में कोताही कर रहे हैं. सर्द रातों में झपकियां लेने लगे हैं.
कार में आए चोर, कटर भी साथ
पुलिस और व्यापारियों ने बताया कि चोरों का 5-6 लोगों का गिरोह कार में वह पहुंचा था. उन्होंने कटर साथ लाया था और शटर और ताले काटने की उन्होंने कोशिश की. दो दुकानों में वे सफल हो गये. किंतु श्री एपरल्स औैर मां सरस्वती ट्रेडर्स में चोर भीतर नहीं घुस सके. पुलिस ने जांच में अंगुली विशेषज्ञों के साथ ही श्वान पथक भी लाया था. श्वान पथक चोरी हुई दुकानों की लाइन में मुंबई एक्सपोर्ट तक गया. फिर भटक गया. उस आधार पर पुलिस चोरों का सुराग पाने में जुटी है.
गश्त पर्याप्त नहीं होती
इधर बीजेपी कार्यकर्ता मोहनलाल मंधान ने सिटीलैंड में पुलिस की पर्याप्त गश्त नहीं होने का आरोप किया. उन्होंने पुलिस गश्त बढाने की मांग उठाई. साथ ही मार्केट के अध्यक्ष मुकेश हरवानी ने मुद्दा उपस्थित किया कि 5 वर्षो में 10 चोरियां हो चुकी है. अब तक किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ढाई वर्षो में चोरी की यह पहली एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस सभी प्रयास कर आरोपियों को दबोचने में जुटी है. आज की उजागर हुई घटना से व्यापारी वर्ग में चिंता देखी जा रही है.





