24 से 26 तक सीजेआई भूषण गवई शहर में

अमरावती कोर्ट में करेंगे ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन

* दर्यापुर में नवनिर्मित न्याय भवन का करेंगे लोकार्पण
* दारापुर में पिता रा. सू. गवई के दसवें पुण्यतिथि समारोह में रहेगी उपस्थिति
* गवई व खंडेलवाल परिवार के पारिवारिक स्नेहमिलन समारोह में भी होंगे शामिल
अमरावती/दि.21 – देश की सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई आगामी 24 से 26 जुलाई तक अपने गृहनगर यानि अमरावती के दौरे पर आ रहे है. उल्लेखनीय है कि, आगामी 25 जुलाई को सीजेआई भूषण गवई के पिता तथा पूर्व महामहीम व रिपाइं नेता रा. सू. उर्फ दादासाहेब गवई की दसवीं पुण्यतिथि है एवं प्रति वर्ष गवई परिवार के पैतृक गांव दारापुर में दिवंगत रा. सू. गवई के पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में सीजेआई भूषण गवई की तमाम व्यस्तताओं के बावजूद उपस्थिति रहती है. ऐसे में अपने पिता के दसवें पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में सीजेआई गवई का तीन दिवसीय अमरावती दौरा प्रस्तावित है. अपने इस दौरे के तहत न्या. भूषण गवई की कई कार्यक्रमों में उपस्थिति रहनेवाली है.
अपने इस दौरे के तहत सीजेआई भूषण गवई का आगामी 24 जुलाई को दोपहर पश्चात अमरावती आगमन होगा तथा शाम 4 बजे गोपाल नगर टी पॉईंट के पास स्थित हरिश्चंद्र मंगलम् में सीजेआई भूषण गवई के परममित्र रुपचंद खंडेलवाल द्वारा आयोजित खंडेलवाल एवं गवई परिवार के पारिवारिक स्नेहमिलन कार्यक्रम में सीजेआई भूषण गवई की विशेष उपस्थिति रहेगी. जिसके पश्चात सीजेआई भूषण गवई स्थानीय सरकारी विश्राम गृह में रात्रि विश्राम हेतु रुकेंगे.
इसके उपरांत अगले दिन 25 जुलाई को सुबह सीजेआई भूषण गवई दारापुर के लिए रवाना होंगे. जहां पर स्व. दादासाहेब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित महाविद्यालय परिसर में स्थित दादासाहेब गवई के समाधि स्थल पर पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहते हुए सीजेआई भूषण गवई अपने पिता की स्मृतियों का अभिवादन करेंगे. जहां से वे दर्यापुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दर्यापुर में नवनिर्मित न्याय भवन इमारत का लोकार्पण करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों में उपस्थिति के उपरांत सीजेआई भूषण गवई का अमरावती के सरकारी विश्राम गृह में रात्रि विश्राम रहेगा.
इसके पश्चात अपने दौरे के तीसरे दिन 26 जुलाई को सुबह 11.30 बजे जिला व सत्र न्यायालय परिसर में छत्तीसगड हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एवं ख्यातनाम वरिष्ठ विधिज्ञ एड. जुगलकिशोर गिल्डा से सहयोग से स्थापित ई-लाईब्रेरी का सीजेआई भूषण गवई के हाथों विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. इस ई-लाईब्रेरी के उद्घाटन व शुभारंभ हेतु जिला वकील संघ द्वारा सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में भव्य-दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मुंबई व नागपुर हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों सहित कई वरिष्ठ विधिज्ञों एवं जिला वकील संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रहेगी. इन सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के उपरांत सीजेआई भूषण गवई अपनी सुविधा के अनुरुप अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.

Back to top button