चार्टर्ड प्लेन से आयेंगे सीजेआई गवई

25 तारीख के सत्कार हेतु अभूतपूर्व उत्साह

* आयेंगे उच्च न्यायालय के तीन बडे न्यायाधीश भी
* पोटे कॉलेज के विवेकानंद सभागार मेें ऐतिहासिक सत्कार
अमरावती/ दि. 20- अमरावती के सपूत और भारत वर्ष के प्रधान न्यायाधीश न्या. भूषण गवई आगामी 24 या 25 जून को विदर्भ की मिट्टी में उनके सीजेआई के रूप में प्रथम सत्कार उपलक्ष्य खास विमान से पधार सकते हैं. मौसम को देखकर उनकी अमरावती यात्रा तय होगी. 25 जून को शाम 6 बजे कठोरा रोड स्थित पोटे कॉलेज ग्रुप के स्वामी विवेकानंद सभागार में यह नागरी अभिनंदन रखा गया है. जिसे लेकर जिला वकील संघ में असाधारण उत्साह और आनंद देखा जा रहा है. आज भी वकील संघ ने रक्तदान शिविर रखा तो उसमें खून देने के लिए महिला वकीलों सहित युवाओं में काफी उत्साह दिखाई पडा.
शानदार होगा सत्कार- सीजेआई न्या गवई का भव्य समारोह पोटे कॉलेज संस्थान के स्वामी विवेकानंद सभागार में होगा. जिसमें उच्चन्यायालय के न्या. नितीन सांबरे, नागपुर खंडपीठ के न्या. अनिल पिलोर, न्या. प्रवीण पाटील और प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश सुधाकर यार्लगड्डा की प्रमुख उपस्थिती रहेगी. उसी प्रकार बार कौन्सिल ऑफ इंडियां के पालक सदस्य एड. आशीष देशमुख, बार कौन्सिल महाराष्ट्र एंड गोवा के पालक सदस्य एड. पारिजात पांडे की विशेष उपस्थिति रहने की जानकारी आज दोपहर जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी.
खास सम्मान चिन्ह
एड. देशमुख ने बताया कि अमरावती की गौरव अभिवृध्दि करनेवाले सीजेआई न्या. गवई के सम्मान में विशेष उपहार रहेगा. शाल श्रीफल और स्मृतिचिन्ह से मान्यवरों के कर कमलों द्बारा देश के बडे संवैधानिक पद पर पहुंचे न्या. गवई का अभिनंदन तो होगा ही. वकील संघ ने अपनी कल्पकता से कुछ विचार कर रखा है. वह 25 जून को साकार करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम हेतु जिला वकील संघ बडी तैयारियां कर रहा है. सभी पदाधिकारी और सभासद आयोजन को सफल एवं संस्मरणीय बनाने जुटें हैं. अध्यक्ष एड. सुनील देशमुख, उपाध्यक्ष एड. आशीष लांडे, सचिव एड. अमोल मुरल, ग्रंथालय सचिव एड. विद्या मानके, कार्यकारिणी सदस्य एड. ऋषिकेश उपाध्ये, एड . सुमित शर्मा, एड. अक्षय बोले, एड. नेतल मल्ला, एड. आशीष सिंह परिहार, एड. विशाखा तागडे पाटिल, एड. पूनम रिठे और अन्य सभी ने निमंत्रितों से यथासमय पहुंचकर नागरी अभिनंदन की शोभा बढाने का आवाहन किया है. अध्यक्ष एड. देशमुख ने बताया कि समस्त सभासद उपरोक्त आयोजन को लेकर उत्साहित है और सभी यथोचित योगदान कर रहे हैं. विभिन्न जिम्मेदारियां पदाधिकारियों से लेकर अनेकानेक ने संभाल रखी है. आयोजन अभूतपूर्व होने का दावा एड. देशमुख ने किया. उन्होंने सभी निमंत्रितों से यथासमय उपस्थिति की विनती की है.
झेड सुरक्षा, सीपी से चर्चा
सीजेआई को सुरक्षा प्रबंध उपलब्ध है. उस द़ृष्टि से जिला वकील संग पदाधिकारी आज दोपहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से खास चर्चा करने जा रहे हैं. सभी प्रकार की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में हैं. सभी ने अपने- अपने दायित्व संभाल लिए हैं. हर कोई 25 जून के कार्यक्रम की तैयारी में उन्हें दी गई जिम्मेदारी को निभाने में जुटा है. कार्यस्थल पर एक फोटो प्रदर्शनी और सीजेआई की अब तक की जीवनी को दर्शाती विशेष वीडियो क्लीप भी तैयार किए जाने की जानकारी अमरावती मंडल को प्राप्त हुई है.

Back to top button