अब महिला खिलाडियों के लिए उपलब्ध होंगे साफसुथरे व सुरक्षित चेंजिंग रुम

मास्टर-ब्लास्टर तेंडूलकर के आवाहन पर राज्य सरकार ने लिया बडा फैसला

मुंबई /दि.11- अब राज्य के सभी क्रीडा संकुलों, स्पोर्टस् क्लब, जीमखाना, स्टेडियम व स्थानीय क्रीडांगणों पर महिला खिलाडियों के लिए स्वतंत्र, स्वच्छ, सुरक्षित व सुसज्जित चेंजिंग रुम की सुविधा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके बारे में जानकारी देते हुए राज्य के क्रीडा मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि, राज्य की महिला खिलाडियों के लिए सरकार द्वारा एक बेहद महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, मास्टर-ब्लास्टर के रुप में विख्यात भारतरत्न सचिन तेंडूलकर ने कुछ दिन पहले ही दादर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क जीमखाना के नूतनीकरण के उद्घाटन अवसर पर महिला खिलाडियों को खेल के मैदानों पर सुरक्षित व आदरयुक्त स्थान मिलने हेतु देशभर के क्रीडा संकुलों में महिलाओं हेतु स्वतंत्र चेंजिंग रुम की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का आवाहन किया था. जिस पर प्रतिसाद देते हुए राज्य सरकार ने राज्य के सभी क्रीडा संकुलों, स्पोर्टस् क्लब, जीमखाना, स्टेडियम व स्थानीय क्रीडांगणों पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. जिसके बारे में जानकारी देते हुए राज्य के क्रीडा मंत्री माणिकराव कोकाटे ने बताया कि, चेंजिंग रुम में स्वच्छता गृह व स्वास्थ सुविधा के साथ ही आवश्यक सुरक्षा के लिए मर्यादित क्षेत्र में सीसीटीवी के जरिए देखरेख की व्यवस्था रहेगी. साथ ही प्रत्येक स्थान पर महिला सुरक्षा कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए ैहै. इसके अलावा मंत्री कोकाटे ने संबंधित अधिकारियों को पुरानी इमारतों की दुरुस्ती करने अथवा नए चेंजिंग रुम बनाने हेतु तत्काल प्रस्ताव पेश करने के निर्देश भी दिए है. इस फैसले के चलते राज्य में महिला खिलाडियोें के लिए एक नए पर्व का प्रारंभ होगा और महिला सक्षमीकरण की दिशा में महाराष्ट्र द्वारा एक मजबूत कदम आगे बढाया जाएगा.

Back to top button