देवी केे गहनों, बर्तनों की सफाई, स्वर्णकार संघ द्बारा सेवा

शारदीय नवरात्रि की तैयारी जोरदार

* अगले सोमवार को है घटस्थापना
अमरावती /दि.15 – अंबा नगरी के सबसे बडे उत्सव माने जाते शारदीय नवरात्रि की बेला करीब आने से सर्वत्र जोरदार तैयारियां एवं उत्साह परिलक्षीत हो रहा है. ऐसे में अंबा देवी और एकवीरा देवी संस्थान में विविध तैयारी प्रगति पर है. वहां दर्शनार्थियोंं के लिए बास की बैरिकेटींग की जा रही है. दूसरी ओर देवी के परंपरागत गहनों और बर्तनों, छत्र, आछमनी, पात्र की साफ-सफाई विशेष रूप से तैयार पाउडर से की गई. इस काम में सराफा बाजार के स्वर्णकार संघ का हमेशा की तरह योगदान प्राप्त हुआ. स्वर्णकारों ने सेवाभाव से रविवार को घंटो देवी के समर्पित आभूषणों एवं बर्तनों आदि को घिस-घिस कर चमकाया.
उल्लेखनीय है कि दोनों ही संस्थान में खास शारदीय नवरात्रि के लिए इन बर्तनों को भंडार से निकाला जाता है. उनकी संपूर्ण स्वच्छता कर नवरात्रि के नौ दिनों में उपयोग में लाया जाता है. यह परंपरा दशकों से चली आ रही है. रविवार को कीमती आभूषणों और उतने ही बेश कीमती बर्तनोें, छत्र और शस्त्र का धुलाई का काम बडी सावधानी एवं सुरक्षा के साथ किया गया.
दूसरी ओर देवी मंदिरों में बास की बैरिकेटींग और पंडाल लगाया जा रहा है. दर्शनार्थियों की सुविधार्थ यह बैरिकेटींग की जा रही है. जहां निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस गत शुक्रवार को ही अंबा और एकवीरा देवी मंदिर परिसर में सुरक्षा इंतजाम की मौक ड्रील कर चुकी है. आजकल में पुलिस आयुक्त चावरिया वहां की व्यवस्था का आकलन करनेवाले हैं. मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक मंदिर संस्थान का दौरा कर चुकी है. संस्थान के पदाधिकारी भी कार्य से लगे हैं. नानाविध सुविधाएं की जा रही है. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान के उपक्रम की तैयारी चल रही है. लोगों को अगले सप्ताह नवरात्रि की उत्सुकता लगी हुई है.

Back to top button