शहरी आरोग्य केंद्र व मनपा अस्पताल आइसोलेशन में स्वच्छता अभियान
मनपा जोन-2 का उपक्रम

अमरावती/दि.24 -मनपा जोन क्र.2 अंतर्गत आने वाले शहरी आरोग्य केंद्र व मनपा अस्पताल आइसोलेशन में 23 जुलाई को स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. यह अभियान मनपा जोन क्र.2 के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर की अध्यक्षता में चलाया गया. अभियान अंतर्गत आइसोलेशन विभाग परिसर की संपूर्ण जंगली घास का स्वच्छता कर्मचारियों की मदद से सफाया किया गया. तथा शौचालय की सफाई की गई. इसके साथही आरोग्य केंद्र व अस्पताल के क्षेत्र के जाली, खिडकियां और संपूर्ण अस्पताल में साफसफाई का कार्य किया गया. उपरी मंजिल (छत) पर सभी कचरे को भी साफ किया गया और क्षेत्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया गया. इस उपक्रम में शहरी आरोग्य केंद्र आइसोलेशन की महिला वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अश्विनी खडसे व मनपा अस्पताल आइसोलेशन के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. देवेंद्र गुल्हाने ने मार्गदर्शन किया. अभियान दौरान जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ निरीक्षक रोहीत हडाले, स्वच्छता कर्मचारी, पारिचारीका, आशा वर्कर, मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.





